14 साल के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की दहशत आईपीएल 2025 में खूब देखने को मिल रही है. ‘छोटा पैकेट, बड़ा धमाका’ वाली कहावत वैभव 35 गेंद में शतक ठोक सही साबित कर चुके हैं.

Spread the love

क्रिकेट से इतर देखें तो भी वैभव की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है. कभी आर्थिक तंगी के बीच संघर्ष करने वाला वैभव का परिवार अब लग्जरी लाइफ जीने वाला है. एक झटके में वैभव ने दो लग्जरी कारें घर पर खड़ी कर दी हैं. आईए जानते हैं कि वैभव की नेटवर्थ कितनी है.

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

पिता ने बेच दी थी जमीन

वैभव सूर्यवंशी के परिवार की कहानी संघर्षों से भरी हुई है. वैभव के पिता ने 5 साल की उम्र में अपने बेटे को बल्ला थमा दिया था. पिता भी क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन परिस्थितियों के चलते उनका सपना पूरा नहीं हो सका. लेकिन उन्होंने आर्थिक तंगी को अपने बेटे के सामने रोड़ा नहीं बनने दिया. वैभव को क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता ने जमीन तक बेच दी. इसका खुलासा खुद सूर्यवंशी ने किया था. हालांकि, अब परिवार की मेहनत वसूल हो चुकी है.

वैभव पर लगी थी करोड़ों की बोली

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले वैभव ने खूब नाम कमाया. नतीजन आईपीएल 2025 में उम्मीद से बढ़कर वैभव पर बोली लगी. दिल्ली और राजस्थान के बीच ऑक्शन में टक्कर हुई और अंत में राजस्थान ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब आईपीएल में भी वैभव ने रिकॉर्डतोड़ पारियां खेली, जिसके बाद उनके पास ब्रांड एंडोर्समेंट की लाइन लग चुकी है. रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी के बाद उन्होंने एक झटके में दो लग्जरी कारें मिल गई हैं.

कितनी है नेटवर्थ?

वैभव सूर्यवंशी को गुजरात के खिलाफ मुकाबले में 35 गेंद में सेंचुरी ठोक कई रिकॉर्ड्स तोड़ और जीत के नायक साबित हुए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद एक टाटा कर्व कार भी मिली. इसके बाद वहां राजस्थान रॉयल्स के मालिक कहें या अहम अधिकारी रंजीत बरठाकुर भी थे जो वैभव से काफी प्रभावित हो गए. उन्होंने वैभव को एक मर्सिडीज बेन्ज कार भेंट कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब वैभव की नेटवर्थ 2 करोड़ के आस-पास पहुंच गई है.

उन्होंने कहा कि बिहार के इस युवा खिलाड़ी को रातोंरात मिली स्टारडम से निपटने का तरीका खुद तलाशना होगा।

भारत के पूर्व मुख्य कोच द्रविड़ ने कहा ,” मुझे लगता है कि अभी कुछ समय उस पर ऐसे ही फोकस रहेगा। लोग उसके बारे में बात कर रहे हैं जिसे मैं रोक नहीं सकता । मैं यहां बातचीत के लिये आया हूं और मुझसे सिर्फ वैभव के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं।” उन्होंने कहा ,” उसके लिये यह चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन रोमांचक भी । मैं कहना चाहता हूं कि इतना ज्यादा फोकस उस पर नहीं करें लेकिन मुझे पता है कि ऐसा होगा नहीं।”

उन्होंने कहा ,” हमें पता है कि ऐसा होगा और इसलिये इससे निपटने में उसकी मदद कर रहे हैं । भारत में क्रिकेटर होने का यह हिस्सा है। इससे बच नहीं सकते”
ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी साव, यशस्वी जायसवाल जैसे कई युवा खिलाड़ी तैयार कर चुके भारत के पूर्व अंडर 19 कोच ने बताया कि सूर्यवंशी क्यों खास है ।
उन्होंने कहा ,” इस तरह निर्भीक होकर खेलना और हालात का दबाव नहीं लेना खास है। इतनी कम उम्र में ऐसा देखने को नहीं मिलता । उसके पास इतने बेहतरीन शॉट्स भी हैं । वह अभी और निखरेगा । अब टीमें उसके खिलाफ तैयारी के साथ उतरेंगी।”

बातचीत के दौरान सूर्यवंशी की एक वीडियो क्लिप भी दिखाई गई जिसमें उसने द्रविड़ की तारीफ की है लेकिन द्रविड़ ने उसकी कामयाबी का श्रेय लेने से इनकार किया। उन्होंने कहा ,” सबसे ज्यादा श्रेय उसी को जाता है । मेरा श्रेय लेना गलत होगा । उसके पिता ने काफी सहयोग किया और राजस्थान रॉयल्स में कई लोग उसके साथ है ।”

14 साल के वैभव ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का कमाल किया और विश्व क्रिकेट को हैरत में डाल दिया. वैभव ने केवल 35 गेंद पर शतक ठोकर हर किसी को चौंका दिया. गेल के बाद वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 14 साल की उम्र में दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर वैभव ने भविष्य के लिए उम्मीद जगा दी है. वैभव को लेकर पूर्व क्रिकेटर रिएक्ट कर बधाई दे रहे हैं. वहीं, मिस्टर 360 के नाम से विख्यात एबी डिविलियर्स ने वैभव की बल्लेबाजी को देखकर रिएक्ट किया है. वैभव को लेकर एबी ने माना है कि यह बल्लेबाज विश्व क्रिकेट का भविष्य़ है लेकिन उसे अभी लंबा समय तय करना है.

एबी डिविलियर्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “14 साल की उम्र में ऐसा कमाल, मैं क्या कहूं उसके बारे में ..ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास उसके लिए कोई शब्द नहीं हैं. गुजरात के खिलाफ मैच में मैंने उसकी बल्लेबाजी देखी, उससे जिस अंदाज में बल्लेबाजी की वह युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करेगा. उसकी बल्लेबाजी दूसरों को प्रेरित करने वाली थी. मेरे बेटा अभी 10 साल का है और मुझे नहीं लगता कि वह 14 साल में इस बड़े लेवल पर खेल पाएगा. यकीनन..Absolut out of this world”

एबी ने आगे कहा, “उसकी बल्लेबाजी काफी आक्रमक है. वह आगे बढ़कर खेलने वाला है. तेज बल्लेबाजी करने वाला है, मैंने ऐसा शतक पहले कभी नहीं देखा था. मेरे लिए सोचने वाली बात ये है कि उसका अंदाज ज्यादा आक्रमक बल्लेबाजी करने का है जो मेरे लिए एक चिंता का विषय है. उसके साथ अनियमितता (inconsistency) हो सकती है. हर मैच में वह रन बना पाएगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. लेकिन वह अभी 14 साल का है और उसके पास काफी समय है. आप 14 साल के लड़के से और क्या चाह सकते हैं”.

राहुल द्रविड़ साथ है तो कोई दिक्कत नहीं आएगी वैभव को

एबी ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, “उसके साथ अच्छी बात ये है कि राहुल द्रविड़ हैं. मुझे लगता है कि द्रविड़ ने उन्हें बिना किसी दबाव में खेलने को कहा है. उसके पास कोई दवाब नहीं है. मैंनेजमेंट उससे कहती होगी कि जाए और खुलकर खेलो. मैनेजमेंट ने युवा बल्लेबाज को जिम्मेदारी नहीं दी होगी”. इसके अलावा एबी ने माना कि वैभव के पास बेहतरीन तकनीक है, बड़े शॉट्स अच्छे से मारने में माहिर हैं. एक निडर बल्लेबाज हैं. गेंद को अच्छे से खेलते हैं और हवाई शॉट उनके मैदान से बाहर जाते हैं. उसे देखकर लगता है कि वह विश्व क्रिकेट का भविष्य है.

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers react on Vaibhav Suryavanshi) ने कहा कि, “विश्व क्रिकेट में मुझे वैसे बल्लेबाज पसंद आते हैं जो परिस्थिति के अनुसार अपनी बल्लेबाजी का गियर बदलते हैं. ये वैभव के लिए देखने वाली बात होगी. वैभव शुरुआती के 6 ओवर में काफी आक्रमक लगे हैं और ये देखना है कि उसके बाद वो किस अंदाज में बैटिंग कर पाते हैं. लेकिन उम्मीद यही है कि वैभव काफी आगे जाएंगे. इस नाम को याद रखें..मुझे लगता है कि वह फ्यूचर के लिए बना है. भविष्य उसका इंतजार कर रहा है. उसके करियर में अभी उताव-चढ़ाव आना बाकी है. वह अभी काफी यंग है. कुछ क्षेत्रों में वह अभी अपरिपक्व है लेकिन उसके पास ऐसे लोग हैं जो उसे बेहतर क्रिकेट बना सकते हैं”.


Spread the love