
वहां युवती ने उनसे कहा कि वह घर जा रही है। लेकिन वह देर शाम तक भी नहीं पहुंची। शिकायत के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की।
इसके बाद सामने आया कि युवती की एक युवक से दोस्ती थी। उसने कुछ दिन पहले ही देहरादून में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। यह बात उसे गायब होने के दिन मेले में ही अपनी एक सहेली से मिली थी। जिसके बाद वह सदमे में थी और अचानक गुमसुम हो गई थी और वहां से चली गई थी।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रह है। सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टर्स के पैनल से कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी की भी कार्यवाही की गई है। यदि किसी भी व्यक्ति का अपराध सामने आता है तो उसके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्यवाई की जाएगी।

