
पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना बीते 26 अप्रैल को नेहरूग्राम के सिद्धविहार इलाके की है।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
यहां पिछले चार महीने से 27 वर्षीय अजय रावत मूल निवासी इंद्रप्रस्थ एंक्लेव, नत्थनपुर अपनी लिवइन पार्टनर राधिका सिंह निवासी खुड़बुड़ा के साथ रहता था। आरोप है कि 26 अप्रैल को लिवइन पार्टनर शराब के नशे में थे। इस दौरान किसी बात लेकर कहासुनी हुई। आरोप है कि इस दौरान विवाद में उठाया गया सब्जी काटने वाला चाकू अजय रावत के सीने में लगा।
वह गंभीर घायल हो गया। आरोप है कि राधिका उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के बजाए सरकारी एंबुलेंस पहुंचने का इंतजार करती रहीं। एंबुलेंस करीब एक घंटे बाद पहुंची। तब अजय को कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने अंतिम संस्कार करने के बाद रविवार को रायपुर थाने में तहरीर दी।
रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि तहरीर पर अजय की लिवइन पार्टनर राधिका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस राधिका के बयान दर्ज करने के साथ जांच कर रही है। पुलिस के मुतबिक सिद्धविहार में रहने से पहले से दोनों कई महीनों से लिवइन में साथ रहे हैं।
उधर, मृतक की बहन सोनम ने राधिका पर अजय की हत्या का आरोप लगाया। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि लिवइन पार्टनर में हुए विवाद में युवक की चाकू लगने से हत्या का मामला सामने आया है। मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। दोनों लिवइन का पंजीकरण नहीं हुआ था।
लिवइन का नहीं कराया था पंजीकरण
घटना के बाद पुलिस ने दोनों की लिवइन पंजीकरण को लेकर पूछताछ की। इस दौरान सामने आया कि दोनों ने लिवइन में रहने का पंजीकरण नहीं कराया था।

