भारतीय सेवा के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के साथ जारी टकराव के बीच हिमाचल में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीसी और एसपी को स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

Spread the love

बिजली परियोजनाओं के बांधों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अन्य क्रिटिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी समीक्षा करने को कहा गया है। सभी जिलों के उपायुक्त अपने क्षेत्र में हैल्थ और सिविल डिफेंस नेटवर्क को फंक्शनल करने में लगे हैं। किसी भी तरह की आपात स्थिति में फस्र्ट रिस्पांडर कौन होगा, इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है। सभी जिलों को कम्युनिकेशन सिस्टम और वैकल्पिक कम्युनिकेशन सिस्टम को ठीक रखने को कहा गया है। इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक के बाद स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग में लंबी छुट्टियां देने पर रोक लगा दी थी।

अस्पतालों और दवाओं की व्यवस्था को भी ठीक करने को कहा गया है। एंबुलेंस सिस्टम को फंक्शनल रखने के निर्देश हैं और सभी जिले इसी अनुसार काम कर रहे हैं। गुरुवार को पाकिस्तानी सेवा के द्वारा कुछ शहरों को मिसाइल के जरिए निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। हालांकि भारतीय सेना ने इन मिसाइल को आसमान में ही गिरा दिया था। इस हमले में हिमाचल या राजधानी शिमला के नजदीक स्थित शहर चंडीगढ़ को भी निशाना बनाया गया था। यह इनपुट आने के बाद जिलों को राज्य सरकार ने फिर से अलर्ट मैसेज भेजा है। शिमला में डिजास्टर अथॉरिटी अलग से अपने स्तर पर काम कर रही है। गुरुवार को भी सुबह से ही धर्मशाला में होने जा रहे हैं आईपीएल के मैच को लेकर असमंजस की स्थिति थी। हालांकि 11 तारीख को होने वाला मैच अब अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया है।

बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी

चंबा जिला में जम्मू कश्मीर के डोडा बॉर्डर पर अब आईटीबीपी की कंपनी तैनात है। चीन के साथ लगने वाले हिमाचल के सबसे बड़े बॉर्डर पर भी आईटीबीपी और भारतीय सेना है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बताया कि हिमाचल सरकार गृह मंत्रालय और आईबी के अलर्ट के अनुसार जरूरी कदम उठा रही है। सारी स्थिति की समीक्षा की जा रही है और जैसा जरूरी होगा, लोगों के हित में कदम उठाया जाएगा।

मॉकड्रिल के बाद शिमला पुलिस ने बुलाई बैठक

शिमला – भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर हमले किए हैं, जिसमें पठानकोट, चंडीगढ़, जालंधर, अमृतसर शहर भी शामिल हैं। पाकिस्तान ने भारत के उन शहरों पर अटैक किया है, जो पाकिस्तान बॉर्डर के साथ लगते हैं। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए और हताश पाकिस्तान ने बुधवार देर रात जम्मू-कश्मीर सहित 15 शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया। चंडीगढ़ में मिसाइल हमले के बाद शिमला में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। शिमला पुलिस ने मॉक ड्रिल के बाद अब शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है। शिमला पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर गश्त बढ़ा दी है। इसके आलावा प्रदेश के अन्य क्षेत्र जैसे तिब्बत सीमा से लेकर पंजाब और जम्मू-कश्मीर से लगती राज्य की सीमाओं तक अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। बॉर्डर को एक तरह से सील कर दिया गया है।


Spread the love