स्पा सेंटर पर हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट बड़े पैमाने पर रोजगार के नाम पर पहाड़ की भोली भाली लड़कियों के साथ कराया जाता है अनैतिक देह व्यापार, प्रोफेशनल अनुभव रखने वाली महिलाओं को बड़े-बड़े महानगरों से किया जाता है इंपोर्ट, इस अनैतिक कार्य के लिए बाकायदा स्पा सेंटर सरकार को जीएसटी के रूप में टैक्स अदा करते हैं, जीएसटी अदा करते ही अनैतिक कार्य बन जाता है नैतिक, आवाज उठाने वालों को दी जाती है मोटी रकम, अवतार सिंह बिष्ट अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद, हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स
साथ ही, मैनेजर समेत दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के खिलाफ गढ़ी कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बुधवार रात चकराता रोड के क्राउन टावर के डिलाइट स्पा सेंटर में एचटीयू ने छापा मारा। टीम प्रभारी मनमोहन नेगी ने बताया कि वहां मसाज की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था। तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिलीं। पुलिस ने मौके पर पूछताछ की तो पता चला कि इसके लिए तीन युवतियों को रखा गया था। ग्राहक से मसाज के लिए 800 से एक हजार रुपये चार्ज लिया जाता था, जबकि स्पेशल सर्विस के नाम दो से चार हजार रुपये तक वसूले जाते थे। आरोपी मैनेजर इरम उर्फ आंचल निवासी गांधी रोड निकट इनामुल्ला बिल्डिंग इस काम को देखती थी। इरम के अलावा पुलिस ने एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए आमिर (24 वर्ष) निवासी इनामुल्ला बिल्डिंग को भी पकड़ा है।
स्पा सेंटर का मालिक फरार, पुलिस कर रही तलाश
पुलिस के अनुसार, स्पा सेंटर का मालिक मनोज कुमार फरार है। मनोज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सोरणा का रहने वाला है। आरोपी की तलाश की जा रही है। मौके से पुलिस ने 41,500 रुपये, सात पैकेट कंडोम और विजिटर रजिस्टर को भी कब्जे में लिया है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि सभ्य समाज के बीच इस प्रकार की अमर्यादित गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे स्पा सेंटर को बंद कराने के साथ ही आरोपी जेल भेजे जाएंगे।