
राजधानी दिल्ली के मौसम में भी बदलाव देखने को मिला है. यहां आए दिन आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है.


इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक बारिश की आशंका
संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, देश के कई राज्यों में 3 से 5 जून (मंगलवार से गुरुवात) तक भारी बारिश होने की आशंका है. आईएमडी का कहना है कि इस दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब राजस्थान में भारी बारिश के आसार हैं. इसी के साथ मौसम विभाग ने कहा कि जो लोग इन दिनों में कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं वे सतर्क रहें. आईएमडी ने उत्तराखंड में 3 4 जून को जबकि हरियाणा पंजाब में 3 जून को भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है.
राजस्थान में भी बदल रहा मौसम का मिजाज
उधर राजस्थान में पिछले दिनों गर्मी का कहर देखने को मिला. लेकिन सोमवार से यहां भी मौसम बदलने लगा है. इस दौरान राज्य के कई इलाकों में बारिश तेज हवाएं चलीं. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मंगलवार बुधवार को (3-4 जून) पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान लगाया है. जिससे विजिबिलिटी जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है. वहीं ओडिशा में 4-5 जून को उमस भरा मौसम रहने का अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगवलार को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. जिनकी रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं कल यानी बुधवार को भी राजधानी तेज हवा के साथ बूंदाबांदी होने की आशंका है.

