
बता दें कि, साई सुदर्शन ने इस सीजन में 15 मैच में 54.21 के औसत और 156.17 के स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए हैं. युवा खिलाड़ी ने विराट कोहली को 102 रन से पछाड़ दिया है. विराट कोहली आईपीएल 2025 में 657 रन ही बना सके.


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने साई सुदर्शन
ऑरेंज कप जीतने वाले साई सुदर्शन सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. साई सुदर्शन ने इस सीजन में एक शतक और छह अर्धशतक बनाए. उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 108 रन का है. साई सुदर्शन के इसी प्रदर्शन की वजह से गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी लेकिन उन्हें एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 रन से हार झेलनी पड़ी थी.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी सलामी बल्लेबाज ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 81 रन की तूफानी पारी खेली थी. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे. यही नहीं ऑरेंज कैप जीतने के साथ ही उन्हें 10 लाख रुपए का इनाम भी मिला है. सुदर्शन की बल्लेबाजी तकनीक को देख फैंस ने उनकी तारीफ की थी.
इंग्लैंड दौरे की इंडिया टीम में साई सुदर्शन को मिली जगह
बता दें कि, सलामी बल्लेबाज के बेहतरीन प्रदर्शन का फल भी उन्हें मिला और वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज की इंडिया टीम में भी अपनी जगह पक्की कर चुके है. बीसीसीआई ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया टीम की घोषणा की थी जिसमें साई सुदर्शन को भी शामिल किया गया है.
बेहतरीन खिलाड़ी ने आईपीएल में अपनी छाप छोड़ दी है और अब उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में भी बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी. हालांकि, इंग्लैंड में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि यहां गेंद काफी स्विंग होती है और बल्लेबाजों को परेशानी होती है. हालांकि, जिस फॉर्म में साई सुदर्शन इस समय है वह इंग्लैंड के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाल सकते हैं अगर उन्हें मौका दिया गया तो.

