उनका यह बयान तेल नोफ एयरबेस से आया, जहां उन्होंने रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज और चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर के साथ स्थिति का जायजा लिया।


हम दो लक्ष्य हासिल कर रहे हैं: नेतन्याह
संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
नेतन्याहू ने स्पष्ट कहा: हम दो प्रमुख लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में हैं। पहला परमाणु खतरे को समाप्त करना और दूसरा मिसाइल खतरों को खत्म करना। इजराइली रक्षा कमांड्स ने दावा किया कि ईरान की कई बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्रियां, कमांड पोस्ट और एयर डिफेंस सिस्टम पहले ही नष्ट किए जा चुके हैं।
ईरान का पलटवार: जंग हमने नहीं चाही लेकिन लड़ाई आखिरी दम तक जारी रहेगी
ईरान के IRGC ग्राउंड फोर्सेज कमांडर मोहम्मद पाकपुर ने सोमवार को दो टूक कहा कि चाहे इजराइल हमला बंद करे या नहीं, ईरान आखिरी दम तक सैन्य कार्रवाई जारी रखेगा। सरकारी प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी ने सरकारी समाचार एजेंसी IRNA को बताया कि:हम इस युद्ध को नहीं चाहते थे लेकिन इसे हम पर थोपा गया है।
मानवीय त्रासदी: 45 महिलाओं और बच्चों की मौत, 75 घायल
मोहजेरानी ने खुलासा किया कि इजराइली हमलों में अब तक 45 महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं जबकि 75 घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि: इजराइल का सिर्फ सैन्य ठिकानों पर हमला करने का दावा झूठा है। निर्दोष महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया गया है।
‘Safe Return’: विदेशों में फंसे 1.5 लाख इजरायली वापस लाए जाएंगे
इजराइल की परिवहन मंत्री मिरी रेगेव ने कहा कि सरकार ने ऑपरेशन ‘Safe Return’ शुरू करने का फैसला लिया है। इस अभियान के तहत दुनियाभर में फंसे 1 से 1.5 लाख इजरायली नागरिकों को हवाई और समुद्री मार्ग से वापस लाया जाएगा। इस कार्य के लिए इजरायली मर्चेंट नेवी और प्राइवेट एयरलाइनों को लगाया जाएगा।

