
इसे मनसा देवी अष्टांग पूजा के रूप में भी जाना जाता है, जिसमें आठ प्रमुख नागों के साथ नाग देवी मनसा देवी की भी आराधना की जाती है. लोकमान्यता है कि नाग पंचमी के दिन सर्प की प्रतिमाओं या चित्रों को अर्पित की गई सामग्री सीधे नाग देवता तक पहुंचती है. धार्मिक विश्वास यह भी है कि इस दिन पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से पूजा करने पर कालसर्प दोष से मुक्ति मिल सकती है. आइए जानें, इस वर्ष नाग पंचमी 2025 की तिथि, पूजन विधि और शुभ मुहूर्त क्या हैं.


कब है नाग पंचमी
इस वर्ष नाग पंचमी का पावन पर्व 29 जुलाई 2025, मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा. इस दिन नाग देवता और भगवान शिव की पूजा कर भक्त आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और जीवन में सुख-शांति की कामना करते हैं.
नाग पंचमी 2025 का पूजन मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, पंचमी तिथि की शुरुआत 28 जुलाई 2025 को रात 11:24 बजे होगी और इसका समापन 30 जुलाई 2025 को सुबह 12:46 बजे होगा. पूजा के लिए 29 जुलाई 2025 को सुबह 5:41 से 8:23 बजे तक का समय विशेष रूप से शुभ माना गया है.
नाग पंचमी का महत्व
नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इस दिन श्रद्धापूर्वक नाग पूजा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही, यह दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भी अत्यंत शुभ माना जाता है.
इस दिन शिवलिंग पर गंगाजल या शुद्ध जल से अभिषेक करना लाभकारी होता है. साथ ही, निम्न मंत्रों का 108 बार जाप करना विशेष फलदायी माना गया है:
“ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः”
“ॐ स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं सः केतवे नमः”
इन मंत्रों के जाप से राहु-केतु से संबंधित दोषों का प्रभाव कम हो सकता है.
इसके अतिरिक्त, नाग पंचमी के दिन माथे पर तिलक लगाना भी शुभ माना जाता है. यह उपाय पितृ दोष से मुक्ति दिलाने में सहायक माना गया है.

