
इसी के साथ वो दो बार के MLC चैंपियन बन चुके हैं और उन्हें इस प्रतियोगिता की सबसे सफल टीम माना जा सकता है।


MLC 2025 के फाइनल में एमआई न्यू यॉर्क की जीत
एमआई न्यू यॉर्क ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी की और क्विंटन डिकॉक ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 46 गेंदों में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मोनांक पटेल ने 28, निकोलस पूरन ने 21 और कुंवरजीत सिंह बालाघन ने 22 रनों की छोटी, लेकिन प्रभावशाली पारी खेली। टीम ने 7 विकेट खोकर 180 रन बनाए।वॉशिंगटन फ्रीडम को जीत के लिए 181 रन की जरूरत थी।
मिच ओवेन शुरुआत में ही अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि, रचिन रविंद्र ने 41 गेंदों में 70 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को सही स्थिति में लाने का प्रयास किया। जैक एडवर्ड्स ने 33 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 44 बनाए। आखिरी ओवर में वॉशिंगटन को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे। ग्लेन मैक्सवेल और ग्लेन फिलिप्स बल्लेबाजी पर थे। रुशील उगरकर ने अच्छी गेंदबाजी की और रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया। इसी बीच उन्होंने ग्लेन को आउट कर दिया। ग्लेन की गलती से एमआई ने 5 रन से मैच जीत लिया। कोच रिकी पोंटिंग को लगातार दूसरी बार निराश होना पड़ा, क्योंकि आईपीएल में पंजाब किंग्स को फाइनल में हार मिली थी और अब उनकी टीम वॉशिंगटन भी हार गई।

