क्रिकेट ने करुण नायर को ‘दूसरा मौका’ दिया, लेकिन वो इंग्‍लैंड दौरे पर इसका अब तक फायदा नहीं उठा सके। नायर तीन टेस्‍ट की छह पारियों में केवल 131 रन बना सके।

Spread the love

पूरी उम्‍मीद है कि मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में वो प्‍लेइंग 11 से बाहर बैठ सकते हैं।

नायर की आठ साल बाद राष्‍ट्रीय टीम में वापसी हुई, लेकिन 33 साल के बल्‍लेबाज ने एक भी बड़ी पारी नहीं खेली। उन्‍हें शुरुआत तो मिली, लेकिन इसे बड़े स्‍कोर में तब्‍दील करने में वो नाकाम रहे। लॉर्ड्स टेस्‍ट की दूसरी पारी में करुण नायर से बड़ी पारी की उम्‍मीद थी, लेकिन उन्‍होंने निराश किया। 14 रन बनाकर वो बेहद खराब अंदाज में आउट हुए।

साई सुदर्शन की होगी वापसी!

भारतीय टीम इस समय सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्‍ट 23 जुलाई से मैनचेस्‍टर में खेला जाएगा। टीम प्रबंधन विचार कर सकता है कि करुण नायर को ड्रॉप करके साई सुदर्शन की वापसी कराए।

माना जा रहा है कि चौथे टेस्‍ट में भारतीय टीम अपनी प्‍लेइंग 11 में केवल एक बदलाव के साथ उतर सकती है। करुण नायर की जगह साई सुदर्शन प्‍लेइंग 11 में जगह पा सकते हैं। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्‍ता ने कहा कि सुदर्शन को प्‍लेइंग 11 में लाने का समय है, जो चार साल में दोबारा इंग्‍लैंड आ सकते हैं। नायर का आना मुश्किल है।

नायर नहीं कर पाए प्रभावित

दीप दासगुप्‍ता ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘भारतीय टीम अभी भी सीरीज में बनी हुई है। लॉर्ड्स टेस्‍ट बेहद करीबी रहा। कोई भी टीम यह मुकाबला जीत सकती थी। मगर नंबर-3 पर मैं किसे देख रहा हूं? क्‍या करुण नायर को फिर मौका दूं या फिर साई सुदर्शन जैसे युवा पर‍ निवेश करूं, जो आखिरी पारी में सहज नजर आए थे।?’

मेरे ख्‍याल में करुण को अपने मौके मिले। यह मौके के बारे में नहीं। इससे बड़ी बात कि वो इसे कैसे देखते हैं। वो टुकड़ो में सहज दिखे, लेकिन कुछ सवालों के जवाब अब भी नहीं मिले। यही वजह है कि मैं विकल्‍प के बारे में सोच रहा हूं। नंबर-3 पर ऐसा बल्‍लेबाज चाहिए, जो मजबूती प्रदान करे। कई बार मुझे नायर से ऐसा प्रभाव देखने को नहीं मिला।

कुलदीप को करना होगा इंतजार

भारतीय टीम ने घरेलू टीम को प्रत्‍येक मैच में कड़ी टक्‍कर दी और ऐसे में सीरीज रोमांचक होने की पूरी उम्‍मीद है। ऐसे में भारतीय टीम बल्‍लेबाजी में केवल एक बदलाव कर सकती है। गेंदबाजी में कुलदीप यादव को इंतजार करना पड़ सकता है क्‍योंकि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। बुमराह भी मैनचेस्‍टर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

दीप दासगुप्‍ता ने कहा, ‘मुझे हमेशा से पता था कि भारत बेहतर प्रदर्शन करेगा। मगर फिर मेरे लिए यह टेस्‍ट सीरीज स्‍कोरलाइन के बारे में नहीं है। हमें इस टीम की प्रगति देखनी है क्‍योंकि हम सभी जानते हैं कि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है।’

🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ

Spread the love