सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी ने किया केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का अभिनंदन,

Spread the love

रुद्रपुर, 19 जुलाई 2025:“उत्तराखंड निवेश उत्सव” के ऐतिहासिक अवसर पर सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी (SIDCUL Entrepreneur Welfare Society) द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री एवं देश के पहले सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह को एक विशेष स्वागत एवं आभार प्रकट किया गया।

संवाददाता संपादक हिंदुस्तान ग्लोबल टाइल्स अवतार सिंह बिष्ट उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी

इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री श्रीकर सिन्हा, संजय सिंघल, कुशल अग्रवाल, उत्तम सिंह जयंतवाल, विकास पाण्डेय, राजेश मिश्रा सहित कई प्रमुख उद्यमी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। संस्था ने श्री अमित शाह को न केवल एक सक्षम प्रशासक बल्कि भारत के समग्र विकास के प्रेरणास्रोत के रूप में सम्मानित किया।

मोमेंटो पर अंकित विशेष संदेश:

“A wonderful person with excellent administrative skills — self-reliant & multi-dimensional personality.

Magnetic, with an ability to attract people by magnificent and elegant appearance with unique speech.

An ideal, imaginative, impressive and innovative attitude towards national development.

Trustworthy, honest, humble — with a very proactive approach for all human beings around.

Sober, soft-spoken, simple yet very strict at work and law — an exceptional and unique character.

Happy, interactive and widely accepted by the masses — with entertaining and noble conduct.

Always believes in universal good — for the holistic development of the society globally.

Harmonious and hardworking — with a positive attitude that inspires all around.”

यह संदेश श्री अमित शाह की सार्वजनिक जीवन की विशेषताओं और उनके प्रेरणास्पद नेतृत्व की गूढ़ अभिव्यक्ति है।

उत्तराखंड निवेश उत्सव” बना ऐतिहासिक क्षण

इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता स्वयं केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यह देश का पहला ऐसा आयोजन बना, जहाँ “निवेश की ग्राउंडिंग” को उत्सव के रूप में मनाया गया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक राज्य में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वास्तविक निवेश ज़मीन पर उतर चुका है, जिससे 81,000 से अधिक रोजगार सृजित होंगे। रुद्रपुर का स्पोर्ट्स स्टेडियम इस महाउत्सव का साक्षी बना, जहाँ देशभर के औद्योगिक प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि एकत्रित हुए।

सिडकुल की भूमिका और सरकार का भरोसा

सिडकुल पंतनगर के उद्यमियों ने इस अवसर को महत्वपूर्ण मानते हुए कहा कि अब उत्तराखंड निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभर रहा है। शांत वातावरण, सुदृढ़ आधारभूत संरचना और सरकार की तत्परता के कारण राज्य में उद्योगों का माहौल सकारात्मक हुआ है।

सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी ने यह स्पष्ट किया कि निवेश के साथ नैतिकता, पारदर्शिता और जनकल्याण को प्राथमिकता देना आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है। अमित शाह जैसे नेताओं की मौजूदगी और दिशा-निर्देश से देश और राज्य दोनों को ऊर्जा मिलती है।

श्री श्रीकर सिन्हा ने क्या कहा:

सोसाइटी के अध्यक्ष श्री श्रीकर सिन्हा ने कहा:

यह सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि उत्तराखंड की आर्थिक आत्मनिर्भरता, औद्योगिक संभावनाओं और सांस्कृतिक एकता का सशक्त मंच है। हम गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने न केवल इस आयोजन को गरिमा दी, बल्कि राष्ट्र निर्माण के हमारे प्रयासों को नई दिशा भी दी।”


श्री श्रीकर सिन्हा

अध्यक्ष – सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी


Spread the love