रुद्रपुर, 21 जुलाई 2025बाजपुर ब्लॉक के 970 मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण, शांतिपूर्ण चुनाव कराने पर जोर

Spread the love

रुद्रपुर, 21 जुलाई 2025बाजपुर ब्लॉक के 970 मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण, शांतिपूर्ण चुनाव कराने पर जोर जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को गांधी हॉल, पंतनगर में बाजपुर ब्लॉक के 970 मतदान कार्मिकों को द्वितीय सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित हुआ, जिसमें मास्टर ट्रेनर्स नरेश चंद्र दुर्गापाल, हरीश दनाई, संजीव बुधौरी और प्रभुदयाल ममगांई ने प्रशिक्षण दिया।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. आशुतोष जोशी ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान चरण सबसे महत्वपूर्ण होता है, और इसमें मतदान कार्मिकों की भूमिका बेहद संवेदनशील होती है। उन्होंने कहा कि इस बार चार पदों – जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्य के लिए मतदान होना है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी को सावधानीपूर्वक और निष्पक्षता से कार्य करना होगा। टीम भावना और अनुशासन के साथ कार्य करने पर बल देते हुए उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने का आह्वान किया।

मास्टर ट्रेनर नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि मतदान केंद्र पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना पीठासीन अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का गंभीरता से अध्ययन करें और प्रशिक्षण के दौरान अपनी सभी शंकाओं का समाधान कर लें।

हरीश दनाई, संजीव बुधौरी और प्रभुदयाल ममगांई ने संयुक्त रूप से मतदान कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मतपेटी को खोलने और बंद करने की प्रक्रिया, पेपर सील की जांच एवं सावधानीपूर्वक सीलिंग, मतदान के पूर्व बूथ निरीक्षण, समुचित व्यवस्था की सुनिश्चितता आदि सभी बिंदुओं का गहनता से पालन किया जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि मतदान के दिन की प्रक्रिया में शालीन व्यवहार, अनुशासन बनाए रखना, मतदाताओं के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाना और टीम वर्क के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें।

प्रशिक्षण सत्र में मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहे।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि आगामी पंचायत चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और त्रुटिरहित रूप से संपन्न हो, जिससे लोकतांत्रिक प्रणाली में आमजन का भरोसा और अधिक मजबूत हो।


Spread the love