
खानपुर (रुद्रपुर)। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर अपने पुराने जनाधार को सक्रिय करते नजर आ रहे हैं। खानपुर पूर्व जिला पंचायत सीट के अंतर्गत आने वाले आनंदखेड़ा नंबर-1 गांव में जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी सुषमा हालदार पत्नी सुखदेव हालदार के समर्थन में ठुकराल ने बुधवार को डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान गांव की गलियों में उमड़ी भीड़ ने साफ कर दिया कि ग्रामीण इलाकों में आज भी ठुकराल साहब की पकड़ कायम है।✍️ अवतार सिंह बिष्ट,
संवाददाता,हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी!
जनसंपर्क के दौरान न केवल महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों का उत्साह देखने लायक था, बल्कि लोगों में आज भी राजकुमार ठुकराल को उनके नाम से जानने और पुकारने की आत्मीयता बनी हुई है। गांव वालों ने खुले दिल से स्वागत किया और कई जगह तो घर-घर से ठुकराल समर्थकों की टोली निकल पड़ी।


इस मौके पर एक भावुक क्षण तब आया जब प्रचार के बीच दोपहर में पूर्व विधायक को भूख लगने पर स्थानीय निवासी विप्लव विश्वास की माता ने उन्हें अपने हाथों से बना भोजन परोसा। भोजन करने के उपरांत ठुकराल ने उस ‘माँ’ को धन्यवाद देते हुए कहा, “यही तो मेरी असली ताकत है – मेरा परिवार हर गांव में है।”
वर्तमान में जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इस सीट को लेकर सक्रिय हैं, वहीं जनता की जुबान पर एक ही नाम है – राजकुमार ठुकराल। चाहे भाजपा के विधायक प्रचार कर रहे हों या कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीना शर्मा, हर कोई चर्चा में ठुकराल का जिक्र कर रहा है। ये अपने आप में इस बात का संकेत है कि जिला पंचायत चुनाव में उनकी भूमिका निर्णायक हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार, न केवल आनंदखेड़ा बल्कि आसपास के लगभग हर गांव में ठुकराल के दौरे को लेकर जबरदस्त उत्साह है। लोग कहते हैं कि “वो आज भी हमें नाम से जानते हैं, हमारी समस्याएं पहचानते हैं, और बिना किसी दिखावे के बीच में आकर साथ खड़े हो जाते हैं।”
सुषमा हालदार की उम्मीदवारी को ग्रामीण महिलाओं और अनुसूचित वर्ग का व्यापक समर्थन भी मिल रहा है, जो चुनावी समीकरण को और भी दिलचस्प बना रहा है। आगामी दिनों में ठुकराल के नेतृत्व में गांव-गांव में होने वाली सभाएं और जनसंपर्क इस चुनाव की दिशा तय कर सकते हैं।

