
पंत के बाहर होने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के एक करीबी खिलाड़ी को दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी करना का मौका मिल गया है। आइये जानते हैं कौन है वो, जिसे पंत के चोटिल होने का फायदा मिला है….✍️ अवतार सिंह बिष्ट,
संवाददाता,हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी!


ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे से हुए बाहर!
ऋषभ पंत भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मैनचेस्टर टेस्ट के साथ अगले हफ्ते इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं। बुधवार को पहले दिन उनके दाहिने पैर में लगी चोट अब फ्रैक्चर की पुष्टि हो गई है।
ऐसा माना जा रहा है कि पंत चौथे टेस्ट के बाकी मैचों में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी के लिए बुलाया जाएगा या नहीं, यह फैसला भारतीय टीम प्रबंधन बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ के साथ परामर्श के बाद लेगा।
यह फ्रैक्चर दाहिने पैर की मेटाटार्सल हड्डी का बताया जा रहा है और शुरुआती निदान के अनुसार पंत को छह से आठ हफ्ते के आराम की आवश्यकता होगी। मैनचेस्टर में भारतीय टीम के होटल के बाहर प्रशंसकों द्वारा खींची गई वीडियो में पंत का दाहिना पैर मूनबूट में दिखाई दे रहा है।
चोटिल पंत की जगह जिस खिलाड़ी को वापसी करने का मौका मिल सकता है वो कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन (Ishan Kishan) हैं। ईशान को धोनी (MS Dhoni) का करीबा माना जाता है, कारण दोनों ही झारखंड से हैं।
ईशान किशन ने अब तक केवल दो मैच खेले हैं और 78 के उच्च औसत से 78 रन बनाए हैं। उन्होंने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण किया और उसी श्रृंखला में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला, जिसमें उन्होंने एक मैच में अर्धशतक बनाया।
ध्रुव जुरेल पहली पसंद, किशन को करना होगा इंतजार
हालांकि ईशान किशन को अभी टीम इंडिया में वापसी करने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। कारण है मौजूदा भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में विकल्प के तौर पर ध्रुव जुरेल मौजूद हैं और लार्ड्स में पंत के चोटिल होने पर उन्होंने ही विकेटकीपिंग की कमान संभाली थी।

