त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव — द्वितीय चरण का आगाज़ 505 मतदान पार्टियां तीन ब्लॉकों के लिए रवाना, जिला प्रशासन सतर्क

Spread the love

रूद्रपुर, 27 जुलाई 2025। विशेष प्रतिनिधि।उधम सिंह नगर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शनिवार को जसपुर, काशीपुर और रुद्रपुर ब्लॉकों में कुल 505 मतदान पार्टियों को उनके निर्धारित बूथों के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर ज़िला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा एवं निर्वाचन प्रेक्षक रोहित मीणा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।✍️ अवतार सिंह बिष्ट विशेष संवाददाता, हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्समतदान पार्टियों की रवानगी विवरण

  • जसपुर ब्लॉक:
    • 181 मतदान पार्टियां
    • 40 बसों से रवाना
    • 19 पार्टियां रिजर्व
  • काशीपुर ब्लॉक:
    • 141 मतदान पार्टियां
    • 39 बसों से रवाना
    • 15 पार्टियां रिजर्व
  • रुद्रपुर ब्लॉक:
    • 183 मतदान पार्टियां
    • 48 बसों से रवाना
    • 19 पार्टियां रिजर्व

प्रशासनिक निरीक्षण और निर्देश ,रवानगी स्थल — बीएसबी इंटर कॉलेज जसपुर, काशीपुर नवीन मंडी, तथा एएन झा इंटर कॉलेज रुद्रपुर में अधिकारियों ने मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव की निष्पक्षता व गरिमा बनाए रखना उनकी पहली जिम्मेदारी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा —“मतदान निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण चरण होता है। ऐसे में मतदान अधिकारी पूरी सजगता व समन्वय से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।”उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि—

  • सभी अधिकारी समय से मतदान स्थल पहुंचें और बूथ की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
  • प्रत्येक दो घंटे में मतदान की स्थिति की सूचना सेक्टर मजिस्ट्रेट व कंट्रोल रूम को भेजें।
  • किसी भी स्थिति में कोई भी अधिकारी स्थानीय लोगों के आतिथ्य को स्वीकार न करें और बूथ परिसर में ही प्रवास करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि—किसी भी तरह की अशांति या गड़बड़ी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की टीमें लगातार भ्रमणशील रहेंगी और कानून-व्यवस्था को पूरी तरह नियंत्रण में रखा जाएगा।”

निरीक्षण में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, उपजिलाधिकारी जसपुर चतर सिंह चौहान, काशीपुर अभय प्रताप सिंह, एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह, एसडीएम मनीष बिष्ट, गौरव पांडेय, आरओ डॉ. महेश जोशी, एआरओ विश्व विजय देव सिंह सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


प्रशासन व पुलिस की तैयारी प्रशंसनीय

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों जैसे महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक अवसर पर उधम सिंह नगर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की सजगता व समर्पण वाकई सराहनीय है। बूथ से लेकर कंट्रोल रूम तक हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। प्रत्येक ब्लॉक के लिए पर्याप्त रिजर्व पार्टियों की व्यवस्था, बसों की समयबद्ध तैनाती, सेक


Spread the love