बाजपुर में प्रमुख और ज्येष्ठ उपप्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)


बाजपुर (ऊधम सिंह नगर) – क्षेत्र पंचायत बाजपुर में प्रमुख और ज्येष्ठ उपप्रमुख पद के लिए सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।
प्रमुख पद के लिए
प्रमुख पद पर श्रीमती सुखमल ओलख (पति – श्री जोरावर सिंह भुल्लर, आयु 33 वर्ष, निवासी – मडैयाबक्शी) ने नामांकन किया। इनके प्रस्तावक श्री रितेश शर्मा (निवासी – भैसिया, विक्रमपुर) और अनुमोदक श्रीमती कुलविन्दर कौर (निवासी – बांसखेड़ा) हैं।
ज्येष्ठ उपप्रमुख पद के लिए
ज्येष्ठ उपप्रमुख पद पर श्री रजनीत सिंह (पिता – श्री सुखदेव सिंह, आयु 42 वर्ष, निवासी – छितरी, बांसखेड़ा) ने नामांकन दाखिल किया। इनके प्रस्तावक श्री तेजेन्द्र सिंह (निवासी – नन्दपुर कटोपा) और अनुमोदक श्री गिरीशपाल (निवासी – कनौरा) हैं।
इसके अलावा श्री मलकीत सिंह (आयु 45 वर्ष, निवासी – छितरी, बांसखेड़ा) ने भी नामांकन किया, जिनके प्रस्तावक श्री सुरेन्द्र सिंह (निवासी – गुमसानी) और अनुमोदक प्रिया कश्यप (निवासी – बन्नाखेड़ा) हैं।
सहायक निर्वाचन अधिकारी, विकास खण्ड बाजपुर ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच नियमानुसार की जाएगी और अंतिम सूची जारी होने के बाद ही प्रत्याशियों की तस्वीर स्पष्ट होगी।

