काशीपुर में क्षेत्र पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाख़िल?जसपुर में क्षेत्र पंचायत प्रमुख व उप प्रमुख पदों के लिए नामांकन दाखिल

Spread the love

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)


काशीपुर में क्षेत्र पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाख़िल
काशीपुर (उधम सिंह नगर)। क्षेत्र पंचायत के प्रमुख, वरिष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत विकास खण्ड काशीपुर में प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाख़िल किए।

प्रमुख पद के लिए विजय जय कुमार (पिता – तरसेम सिंह, आयु 41 वर्ष, पता – ग्राम भगवंतपुर, धनौरी, काशीपुर) ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। वरिष्ठ उप प्रमुख पद के लिए बंता सिंह (आयु 47 वर्ष, पता – काशीपुर, उधम सिंह नगर) तथा कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिए कुलदीप सिंह (पता – गुलजारपुर, पल्लीपुर, काशीपुर) ने नामांकन दाख़िल किया।

अन्य प्रत्याशियों में मति कौर (पता – फिरोजपुर, काशीपुर), उमेश कुमार (ग्राम रामनगर, काशीपुर) और दिनेश कुमार (ग्राम गंगारामपुर, जेटपुर) शामिल हैं। कुछ पदों के लिए प्रत्याशी अनारक्षित वर्ग से हैं, जबकि कुछ अनुसूचित जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी से।


जसपुर में क्षेत्र पंचायत प्रमुख व उप प्रमुख पदों के लिए नामांकन दाखिल

जसपुर (ऊधमसिंहनगर), 11 अगस्त।
क्षेत्र पंचायत जसपुर में प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए। सहायक निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी सूची के अनुसार कई प्रत्याशियों ने अलग-अलग आरक्षण श्रेणियों में पर्चा भरा।

कनिष्ठ उप प्रमुख पद (जसपुर)

  • अमृत माल कौर (पति – देवेंद्र सिंह), उम्र 34, ग्राम गढ़ीहुसैन मोहल्ला जलपुर-20, जसपुर, अन्य पिछड़ा वर्ग। प्रस्तावक – बराई इस्लामनगर, अनुमोदक – आकाश जहां।
  • रामगोपाल सिंह (पिता – उमरपुर पो. धर्मपुर 150, जसपुर), उम्र 31, अनुसूचित जाति। प्रस्तावक – बराई इस्लामनगर, अनुमोदक – आकाश जहां।

ज्येष्ठ उप प्रमुख पद (जसपुर)

  • घरगट सिंह पन्नु (पिता – कश्मीर सिंह), उम्र 32, ग्राम भरतपुर, पो. कुण्डा, काशीपुर, अनारक्षित। प्रस्तावक – रेखा रानी, अनुमोदक – अनुप कौर।
  • सरनदीप कौर (पिता – सुरजीत सिंह), उम्र 35, ग्राम अमियावाला, पो. जसपुर, अन्य पिछड़ा वर्ग। प्रस्तावक – सुमन दंडी, अनुमोदक – पूरनपुर।

प्रमुख पद (जसपुर)

  • अनुप कौर (पिता – तीरथ सिंह), उम्र 45, ग्राम मिस्सरवाला, पो. कुण्डा, काशीपुर, अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)। प्रस्तावक – परगट सिंह पन्नु, अनुमोदक – भरतपुर।
  • नवनीत कौर (पिता – जगरूप सिंह), उम्र 33, अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)। प्रस्तावक – सुखदीप सिंह।
  • बलजीत कौर (पति – हरजिन्दर सिंह), उम्र 41, ग्राम व पो. कुण्डा, काशीपुर, अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)। प्रस्तावक – मुभेन्द्र प्रताप, रायपुर।

नामांकन पत्रों की जांच व अन्य चुनावी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार तय तिथियों पर पूरी की जाएगी।


निर्वाचन कार्यालय के अनुसार सभी नामांकन पत्रों की जांच नियमानुसार की जाएगी और मान्य पाए जाने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची आगामी तिथि पर जारी होगी।



Spread the love