नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में तनाव व्याप्त हो गया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और अन्य कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर पुलिस की मदद से कांग्रेस के पांच जिला पंचायत सदस्यों को अगवा करने का आरोप लगाया है।

Spread the love

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ कांग्रेस व सरकार दोनों पक्षों को सुना। मामले की स्थिति जानने के लिए कोर्ट ने एसएसपी , जिलाधिकारी व एएसपी से कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होने का कहा। करीब दस मिनट के बाद दोनों अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए। कोर्ट ने उनसे कहा कि मतदान शांति पूर्वक कराएं।।✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)

हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद

नैनीताल। जिला पंचायत चुनाव को लेकर सुबह हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने पुलिस सुरक्षा में सदस्यों को मतदान करने के निर्देश दिए। कोर्ट के निर्देशों के बाद भारी पुलिस बल दो वाहनों में 10 सदस्यों को लेकर जिला पंचायत कार्यालय पहुंचा। जहां गहमा गहमी के बीच पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सदस्यों ने मतदान किया। अब तक 22 सदस्य मतदान कर चुके है।

बता दें कि जिला पंचायत चुनाव मतदान दिवस पर सुबह ही बवाल हो गया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपाइयों पर उनके सदस्यों का अपहरण करने के आरोप लगाए। चुनाव बहिष्कार का एलान करते हुए तमाम कांग्रेसी दस सदस्यों को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गए। जहां कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुलिस सुरक्षा के बीच दस सदस्यों को मतदान कराने के निर्देश दिए। साथ ही पांच गुम सदस्यों को तलाश कर मतदान कराने को कहा।

कोर्ट के निर्देशों के बाद भारी पुलिस बल दस सदस्यों को लेकर जिला पंचायत कार्यालय पहुंचा। जहां मीना देवी बडौन, पूनम दीनी तल्ली, निधि जोशी दाड़िमा, पुष्पा नेगी सूपी, संजय बोहरा सिमलखा, अनीता आर्या गुलजारपुर बंकी, अर्नव कंबोज गेबुवा, जिशांत कुमार मेहरागांव, देवकी बिष्ट ज्योलीकोट, हेम चंद्र तलिया ने मतदान किया। मतदान के बाद पुलिस फोर्स सदस्यों को वापस ले गया।

यह सदस्य है गायब

  • डिकर सिंह मेवाड़ी- ककोड़
  • प्रमोद सिंह- ओखलकांडा
  • तरुण कुमार शर्मा- चापड़
  • दीप सिंह बिष्ट- चौखुटा
  • विपिन सिंह- जंगलियागांव

पूर्व सीएम हरीश रावत ने जताया रोष

उत्‍तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी इस मामले पर रोष जताया है। उन्‍होंने इंटरनेट मीडिया पर पोस्‍ट किया। उन्‍होंने लिखा ‘#नैनीताल_जिला_पंचायत के चुनाव में खुली #गुंडागर्दी ! नैनीताल, हमारी शान नैनीताल। जिसकी जिला पंचायत का एक अभूतपूर्व सम्मानजनक इतिहास रहा है जहां सम्मानित हाईकोर्ट में न्याय के देवता बैठते हैं और वहां लाइन पर लगे हुए कांग्रेस पार्टी के समर्थन में वोट करने जा रहे जिला पंचायत के सदस्यों को गुंडागर्दी के बल पर उठा लिया जाता है। हमारे होनहार दलित नेता श्री #SanjivArya के साथ मारपीट की जाती है। एक सम्मानित सदस्य का कुर्ता फाड़ दिया जाता है। यह एक धब्बा है और नैनीताल को ही नहीं पूरे उत्तराखंड को इस गुंडागर्दी के खिलाफ उठकर के खड़ा होना पड़ेगा। यह सरकार का दायित्व है कि उन वोटर्स को लाएं और उनको लाइन पर लगाकर के उनका वोट डलवाएं। मैं देख रहा था हमारे जन प्रतिनिधियों ने उनके प्रमाण पत्र लाइव दिखाएं हैं, वह प्रतिनिधि अपने प्रमाण पत्रों को खुद दिखा रहे हैं, आखिर यह क्या हो रहा है ?? यह बहुत चिंता का विषय है। मैंने सुना कि नेता प्रतिपक्ष श्री @IamYashpalArya जी को भी धक्का दिया गया है, उनको भी गाली दी गई है। मैंने उनसे आग्रह किया है कि वह माननीय #हाईकोर्ट के शरण में जाएं और माननीय हाईकोर्ट से प्रार्थना करें कि वह हमारे वोटर्स का तीन-चार जितने भी वोटर हैं, उनके वोट डलवाएं तभी जो है रिजल्ट की घोषणा हो।’


Spread the love