देहरादून ने दिखाया आईना – कांग्रेस की बड़ी जीत, बीजेपी के ‘अजेय किले’ में सेंध

Spread the love

उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 के नतीजों में देहरादून से आई ख़बर ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की सुखविंदर कौर ने भाजपा की मधु चौहान को 17-13 से मात देकर साफ संदेश दे दिया कि सत्ता के अहंकार से बड़ी ताकत जनमत की होती है। उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस के अभिषेक सिंह की जीत ने तस्वीर और स्पष्ट कर दी – देहरादून अब ‘एकतरफा’ राजनीति का मैदान नहीं रहा।।✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)

बीजेपी, जो खुद को ‘पंचायत राजनीति की बादशाह’ समझ रही थी, देहरादून में गच्चा खा गई। यह हार केवल एक पद की नहीं, बल्कि एक मानसिकता की हार है – वह मानसिकता जो मानती थी कि सत्ता में रहना ही जीत की गारंटी है। जनता ने बता दिया कि चुनावी गणित में सत्ता का समीकरण तभी काम करता है, जब जनसंपर्क और विश्वास का गुणा-भाग भी सही हो।

दिलचस्प बात यह है कि देहरादून में यह जीत कांग्रेस के लिए सिर्फ एक चुनावी आंकड़ा नहीं, बल्कि राजनीतिक आत्मविश्वास की वापसी है। जबकि बाकी जिलों में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर रहा, पर राजधानी की हार ने उसके उत्सव के रंग में हल्की कड़वाहट घोल दी है।

यह नतीजा भाजपा के लिए चेतावनी है कि पंचायत से संसद तक, जनता की नब्ज़ पढ़ने की कला खोना खतरनाक हो सकता है। और कांग्रेस के लिए यह संकेत कि अगर ज़मीनी स्तर पर मेहनत और भरोसे का पुल बनाया जाए, तो बड़े-बड़े किले भी ढह सकते हैं।




Spread the love