
रुद्रपुर,अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा ने अपने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप अधिक व्यावहारिक बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। इसी उद्देश्य से विश्वविद्यालय और सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था ‘क्रिएटिव उत्तराखंड – म्यर पहाड़’ के बीच एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)
विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट और संस्था की ओर से अध्यक्ष श्री दयाल चंद्र पांडे ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कुलपति प्रो. बिष्ट ने कहा कि इस एमओयू से हेल्थकेयर, बैंकिंग, सॉफ्टवेयर, पर्यटन और होटल मैनेजमेंट जैसे रोजगारपरक पाठ्यक्रमों से जुड़े विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान ही उद्योग विशेषज्ञों के अनुभवों का लाभ मिलेगा। साथ ही आधुनिक तकनीक और उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार पाठ्यक्रमों को अद्यतन किया जाएगा।
एमओयू के तहत व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए सहयोगी साझेदारी, कॉरपोरेट और औद्योगिक संबंधों को सुदृढ़ करना, जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सहायता, स्थानीय भाषा संवर्धन, विशेषज्ञ व्याख्यान, सीएसआर फंड में सहयोग, सामुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू करने की संभावना, शोध सामग्री का संरक्षण व डिजिटलाइजेशन, दूरस्थ क्षेत्रों में पुस्तकालय और मार्गदर्शन केंद्र खोलना तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और ड्रोन तकनीक जैसे विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करना जैसे उद्देश्यों पर कार्य किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष दयाल पांडे ने बताया कि ‘क्रिएटिव उत्तराखंड’ पिछले 20 वर्षों से लोकभाषा संरक्षण, संस्कृति संवर्धन, डॉक्यूमेंटेशन और पढ़ने-लिखने की संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। संस्था का उद्देश्य प्रवासी उत्तराखंडियों के अनुभवों को विद्यार्थियों तक पहुंचाना भी है, जिससे उन्हें रोजगार और प्रशिक्षण की दिशा में बेहतर अवसर मिल सकें।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. पंकज शाह, क्रिएटिव उत्तराखंड के सचिव हेम पंत, डॉ. ललित चंद्र जोशी, विपिन चंद्र जोशी, गोविंद मेर, तरविंदर सिंह, दरपान सिंह मेहता सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।


