जसपुर में तहसील दिवस : जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, 87 शिकायतें दर्ज, 40 का मौके पर निस्तारण

Spread the love

जसपुर, 19 अगस्त 2025।तहसील दिवस के अवसर पर मंगलवार को मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का त्वरित एवं गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता को शीघ्र समाधान उपलब्ध कराना है, इसलिए पंजीकृत शिकायतों को निर्धारित समयसीमा में हल करें तथा सभी प्रकरणों को जन समर्पण पोर्टल पर भी अपलोड किया जाए।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)

डीएम ने यह भी कहा कि समस्याओं का समाधान उसी स्तर पर किया जाए, जिस स्तर की समस्या हो, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए जसपुर को आदर्श ब्लॉक और नगर पालिका बनाने का संकल्प जताया। साथ ही 23 अगस्त को नगर पालिका सभागार में ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों और सभासदों को योजनाओं की जानकारी देने एवं चिकित्सा शिविर आयोजित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी और जिला विकास अधिकारी को दिए।

शिकायतें और समाधान?कार्यक्रम में कुल 87 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से लगभग 40 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिकायतों में पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र, पेयजल, सड़क निर्माण व मरम्मत, विद्युत, नलकूप और नगर पालिका से संबंधित मामले प्रमुख रहे।

  • ग्राम आंगतपुर निवासी परवीन सिंह ने भूमि खाते अलग करने की मांग की, जिस पर एसडीएम को जांच कर समाधान का निर्देश दिया गया।
  • एडवोकेट कपिल सिंह ने आवारा पशुओं पर रोक लगाने की मांग रखी, जिस पर डीएम ने गौशाला निर्माण और पालतू पशु छोड़ने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
  • नई बस्ती निवासी मसूद अली ने भवन नामांतरण की मांग रखी।
  • लक्ष्मीनगर कॉलोनी निवासी रविमणि चौहान ने पानी की टंकी व पाइपलाइन की मांग की, जिस पर जल निगम व नगर पालिका को जसपुर नगर पुनर्गठन योजना में शामिल कर कार्यवाही करने को कहा गया।
  • सभासद करन सिंह ने मनसा पट्टी कॉलोनी में विद्युत लाइन और नत्था सिंह मोहल्ले में पानी की समस्या उठाई।
  • ग्राम गूलरगोजी निवासी कमला देवी ने बारिश और नदी के बहाव से फसल नुकसान पर मुआवजा मांगा।
  • मोहल्ला गुजरातियान निवासी अनिल कुमार जोशी ने श्मशान घाट की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की।
  • ग्राम गौरा फार्म निवासी मोहित त्यागी ने सड़क निर्माण का अनुरोध किया।
  • ग्राम ढाडीपुरा निवासी रामवती ने वृद्धा पेंशन की मांग रखी।

अधिकारियों को सख्त हिदायत?जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि तहसील दिवस में जनता व जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का वेतन रोका जाएगा

मौजूद रहे,कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल, अध्यक्ष नगर पालिका नौसाद सम्राट, ब्लॉक प्रमुख अनूप कौर, जिलाध्यक्ष मनोज पाल, एसडीएम सीएस चौहान, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी एसके शर्मा, सहायक निदेशक दुग्ध राजेंद्र सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, अधिशासी अभियंता सिंचाई एके जौन, लघु सिंचाई सुशील कुमार, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, खंड विकास अधिकारी केके पांडे सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।



Spread the love