संपादकीय:सिडकुल गणपति महोत्सव : शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुई आस्था और संस्कृति की अनूठी यात्रा

Spread the love

रुद्रपुर की औद्योगिकनगरीआजआध्यात्मिकता और भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठी है। सिडकुल गणपति महोत्सव समिति के तत्वावधान में निकाली गई गणेश भगवान की शोभायात्रा ने पूरे शहर के वातावरण को दिव्यता से भर दिया।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (अध्यक्ष:उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारीपरिषद)

सैकड़ों श्रद्धालुओं और परिवारों की सहभागिता इस बात का प्रतीक है कि गणेश महोत्सव केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और सद्गुणों का संगम है। यह वही शक्ति है जो उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों और उनके परिवारों को एक सूत्र में पिरोती है।

पांच मंदिर से प्रारंभ हुई यह भव्य यात्रा जब ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों की गूंज के बीच सिडकुल  चौक पर पहुँची, तो श्रद्धालुओं ने  गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया। यही वह क्षण था, जब औद्योगिक नगरी की सड़कों पर केवल उत्साह और उल्लास नहीं, बल्कि गहरी आध्यात्मिक शांति भी अनुभव की गई।

सिडकुल गणपति महोत्सव की इस शोभायात्रा के साथ ही आज से शुरू हुआ यह पर्व 31 अगस्त तक निरंतर भक्ति, नृत्य, गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रूप में चलता रहेगा। इस अवधि में प्रतिदिन गणपति बप्पा की स्तुति और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ श्रद्धालुओं के मन को भक्ति और प्रेरणा से ओतप्रोत करेंगी।

यह महोत्सव न केवल उद्योग और संस्कृति के संगम का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जब समाज श्रम और आस्था को साथ लेकर चलता है, तो वहाँ समृद्धि और सद्गुण दोनों का वास होता है।

सिडकुल गणपति महोत्सव समिति का यह प्रयास सचमुच औद्योगिक आस्था की नई मिसाल है, जो आने वाली पीढ़ियों को यह सिखाएगा कि परिश्रम और प्रार्थना मिलकर ही जीवन को पूर्णता प्रदान करते हैं।

  • टाटा मोटर्स प्लांट हेड श्री महेश सुगुरू
  • बजाज ऑटो प्लांट हेड श्री अरुण टोंक
  • टाइटन प्लांट हेड श्री संजय सिंघल
  • टाटा मोटर्स श्री प्रदीप सांगवान
  • SEWS प्रेसिडेंट श्री श्रीखर सिंह

साथ ही प्रमुख संयोजकों और सहयोगियों में श्री अजय तिवारी, विजय ढ़ोडीयाल,रवि सिंह,श्री कुशल अग्रवाल, विष्णु दत्त, तेजराम बघेल, पीबीएस रावत, ललित जोशी, सीए हरनाम चौधरी, विकार नकवी, दीपेश चौहान, विश्वजीत चक्रवर्ती, रवि अग्रवाल, राकेश पांडे, राजेश मिश्रा, राजेश मंडल, दिलीप,  संदीप सैनी, दीपक सोनी, हरविन्द्र सिंह चुघ, शरद अग्रवाल, मनोज सक्सेना, पंकज, सुनील पिपले,अनूप सिंह, संतोष रगोड़े, हरीश गौरव, अमित गर्ग, माहेश्वरी जी, अनित सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, मयंक श्रीवास्तव, दिनेश जोशी, मनीष भट्ट, प्रीति, रूबी, राजेश सैनी, नितिन गुप्ता, हिमांशु, आनंद दास, बालेंदु, कविता, मनीषा भट्ट समेत बड़ी संख्या में सिडकुल परिवार और नगरवासी शामिल हुए।

गणपति महोत्सव की सामूहिक आस्था और आध्यात्मिक एकता?सिडकुल परिवार और नगरवासियों द्वारा इस वर्ष गणपति महोत्सव का आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भक्ति, सेवा और सामूहिकता का अद्भुत संगम बन गया। शोभायात्रा के आरंभ होते ही नगर की गलियां भक्तिमय वातावरण से गूंज उठीं – हर कोई बाप्पा के चरणों में नतमस्तक होकर मंगलकामनाएं करता दिखाई दिया।


गणेशोत्सव की यह झलक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बनी। शोभायात्रा जब नगर के विभिन्न मार्गों से गुज़री, तो हर ओर श्री गणेशाय नमः के जयकारे गूंज उठे। लोग अपने घरों की चौखटों से फूल बरसाते हुए इस भक्ति-यात्रा में शामिल हुए और मानो नगर में स्वयं विघ्नहर्ता गणपति का आगमन हो गया हो।

सभी सहयोगियों ने मिलकर यह संदेश दिया कि जब समाज एक साथ धर्म, संस्कृति और सद्भाव की डोर में बंधता है, तब हर कार्य मंगलमय हो उठता है। यह आयोजन केवल एक महोत्सव नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा, सद्भाव और भक्ति का संगम बनकर नगरवासियों को प्रेरणा देता है।

विघ्नहर्ता श्री गणेश सभी सहयोगियों, आयोजकों, सिडकुल परिवार और नगरवासियों को समृद्धि, सौभाग्य और मंगलमय जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें।


Spread the love