पलाश राय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट: पलाश एकेडमी 10 रन से विजेता पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, सड़क हादसे में घायल युवक से मिले

Spread the love


रुद्रपुर। स्व. पलाश राय की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।

पर्व विधायक राजकुमार ठुकराल

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

फाइनल मुकाबले में पलाश एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। जवाब में खालसा क्लब की टीम ने जोरदार बल्लेबाजी की लेकिन 10 ओवर में 183 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह पलाश एकेडमी ने 10 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की।

टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले फईद को मैन ऑफ द मैच और आदित्य को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। विजेता और उपविजेता टीमों को पूर्व विधायक ठुकराल ने ट्रॉफी व पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ समाज में भाईचारे और अनुशासन की भावना को बढ़ाते हैं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्यजन मौजूद रहे, जिनमें सौरभ राय, सी.के. शर्मा, संजय समर लोध, सांतनु मुखर्जी, निर्मल पाल, चंदन, अचिंतो, धनंजय, कमलेश सहित अनेक लोग शामिल थे।

इधर, ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार राजीव कुमार पुत्र सुरेश राठौर, निवासी आजाद नगर, अपनी मौसी के निधन पर गांव जोठोली जा रहा था। बिलासपुर के पास धामनी में उसकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। गंभीर रूप से घायल राजीव को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर हायर सेंटर से रुद्रपुर के मेडिसिटी अस्पताल रेफर किया गया।

घटना की जानकारी पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल अस्पताल पहुंचे और घायल युवक का हालचाल जाना। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए राजीव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।



Spread the love