कालाढूंगी में हाईटेंशन लाइन डाले जाने का विरोध, महिलाओं ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

Spread the love


कालाढूंगी। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में शनिवार को शिव शक्ति बिहार कॉलोनी, बिठौरिया नम्बर-1, 3 और बिष्टधड़ा क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा डाली जा रही हाईटेंशन लाइन के विरोध में जोरदार धरना-प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने अधिशासी अभियंता (ईई) विद्युत वितरण खंड का करीब दो घंटे तक घेराव कर नारेबाजी की।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

इस दौरान महिलाओं ने विभागीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हाईटेंशन लाइन घरों के ऊपर से डाली जा रही है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ेगा। महिलाओं ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के एई और जेई ने विरोध के दौरान महिलाओं से अभद्रता की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसी हरकतें दोहराई गईं तो थाने में तहरीर दी जाएगी।

धरने में उपस्थित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट स्वयं इस हाईटेंशन लाइन का विरोध जता चुके हैं और विभाग को पत्र भी लिख चुके हैं। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाकर मोहल्लों में लाइन डालने पर अड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की अंदरूनी कलह अब सैनिकों और आम लोगों के घर तक पहुंच चुकी है, जिसके कारण उनकी पत्नियों को आंदोलन की राह पर उतरना पड़ रहा है। यह भाजपा के असली चरित्र को उजागर करता है।

लंबी बहस और हंगामे के बीच पनेरू की मध्यस्थता से अस्थायी समझौता हुआ। अधिशासी अभियंता ने एक सप्ताह तक काम रोकने और कमेटी गठित कर उचित स्थान से लाइन खींचने का आश्वासन दिया।

धरना-प्रदर्शन में अंजलि भाकुनी, प्रेमा बिष्ट, मदन मोहन बिष्ट, ममता बोरा, भगवती देवी, पिंकी भंडारी, चंपा रावत, कंचन जोशी, पार्वती बिष्ट, कल्पना बिष्ट, प्रीति शर्मा, यशपाल सिंह रावत, गीता मोहनी, राधा बेलवाल और मोहिनी बिष्ट सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।



Spread the love