पेंशनर्स की अनदेखी कर रही है सरकार, चुनाव में भुगतना पड़ेगा खामियाजा: नैय्यर”पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की बैठक में सरकार को चेतावनी”

Spread the love



रुद्रपुर।उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, जनपद उधम सिंह नगर की बैठक रविवार को नगर निगम सभागार रुद्रपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बी.एल. साह ने तथा संचालन महासचिव एस.के. नैय्यर ने किया। जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, किच्छा, सितारगंज व खटीमा से बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने भाग लिया।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

बैठक में हेल्पज इंडिया के प्रतिनिधि वैभव बिष्ट ने वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती और तकनीक से जुड़े रहना आज की आवश्यकता है।

महासचिव एस.के. नैय्यर ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि पेंशनर्स व वरिष्ठ नागरिकों की न्यायोचित मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो इसका खामियाजा सरकार को चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश की जनसंख्या का 10% हिस्सा वरिष्ठ नागरिक हैं, जो लगभग 15 करोड़ होते हैं। यदि उनके परिवारों को जोड़ लिया जाए तो यह संख्या लगभग 60 करोड़ तक पहुंचती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पेंशनर्स पर ध्यान देने के बजाय जातिगत राजनीति में उलझी हुई है।

नई कार्यकारिणी का गठन

बैठक में तीन वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इसमें बी.एल. साह अध्यक्ष, सी.एस. रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एस.के. नैय्यर महासचिव और सी.बी. घिडिल्याल कोषाध्यक्ष चुने गए। पूर्व कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से पुनः निर्विरोध स्वीकार किया गया।

पारित प्रस्ताव

बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजने का निर्णय लिया गया। इनमें प्रमुख हैं—

  1. सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में ओपीडी व भर्ती की स्थिति में कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराना।
  2. गोल्डन कार्ड की मासिक कटौती पेंशनर्स के लिए कर्मचारियों की तुलना में 50% करना।
  3. फ्रीज डीए (DA) के 18 माह के एरियर का भुगतान।
  4. 65 वर्ष से उम्र आधारित क्रमिक पेंशन वृद्धि (65 पर 5%, 70 पर 10%, 75 पर 15% व 80 पर 20%)।
  5. राशिकरण (Commutation) की कटौती अवधि को 15 से घटाकर 10 वर्ष 8 माह करना।
  6. जनपद स्तर पर गोल्डन कार्ड उपचार सुविधा की निगरानी हेतु डीएम/सीएमओ को नोडल अधिकारी नियुक्त करना।
  7. सभी पेंशनर्स को राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना (SGHS) में शामिल कर आहरण वितरण अधिकारी नियुक्त करना।
  8. यूपी की तर्ज पर 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक अतिरिक्त वेतनवृद्धि देना।

बड़ी संख्या में पेंशनर्स रहे मौजूद

बैठक में बी.एल. साह, सी.एस. रावत, एस.के. नैय्यर, सी.बी. घिडिल्याल, राजबहादुर शर्मा, मोहन लाल अरोड़ा, पंकज कांडपाल, जगदीश पाटनी, पनवेश गुप्ता, सत्य प्रकाश यादव, लीलांबर जोशी, ओपी चौहान, त्रिवेणी सहाय गंगवार, प्रभाकर तिवारी, सुरेंद्र सिंह, बीएस चौहान, राम प्रसाद, राजकुमार त्यागी, बीके नैनवाल, परशुराम गौर, जैकिसन सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स और महिलाएं उपस्थित थीं।



Spread the love