
जानकारी के अनुसार, ग्राम शिमला पिस्तौर रुद्रपुर निवासी एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 अक्तूबर 2024 को वह किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर के सामने घर जाने के लिए ऑटो रिक्शा के इंतजार में अपने मित्र के साथ खड़ा होकर बातें कर रहा था। फोन पर मामूली कहासुनी होने पर रंजिश पाले पवन मजूमदार पुत्र कैलाश अपने दबंग साथियों प्रकाश मौर्या पुत्र हरीश मौर्या, रामौतार मौर्या पुत्र ओमपाल मौर्या, शिवम, सलमान निवासी लालपुर टिब्बा किच्छा और दो अन्य युवकों को लेकर बाइकों पर सवार होकर वहां आ गए।

पेड़ से बांधकर पिटाई, फिर जूते में पेशाब डाल जबरन पिलाया; मामूली बात पर दबंगों ने की हैवानियत
✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
आरोप है कि पवन ने उसे गालियां देते हुए थप्पड़ों से पिटाई शुरू कर दी। आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर जबरन ले जाने लगे। शोर मचाने पर पवन ने उसके मुंह में तमंचा डालकर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद वह डर गया।
पेड़ से बांधा, जबरन पेशाब पिलाया
आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर लालपुर महराया रोड पर बंगाली कॉलोनी के पास सुनसान जगह खेतों में ले गए। यहां आरोपियों ने उसे पेड़ से बांधकर पीटा और घटना की वीडियो बनाई। आरोप है कि अपमानित करने के लिए पवन ने उसके मुंह पर पेशाब की। उसके मुंह नहीं खोलने पर पवन ने जूते में पेशाब भरकर उसे जबरन पिलाई। शोर शराबा होने पर अन्य लोगों ने उसे आरोपियों के कब्जे से छुड़ाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


