
रूद्रपुर। आगामी 02 अक्टूबर को जनपदभर में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में वर्चुअल बैठक आयोजित हुई।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
बैठक में एडीएम ने निर्देश दिए कि जहां-जहां महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाएं स्थापित हैं, उनकी साफ-सफाई एवं रंग-रोगन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सभी शासकीय व अर्द्धशासकीय भवनों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। सभी कार्यालयों, विद्यालयों एवं संस्थाओं में प्रातः 8 बजे गांधी-शास्त्री जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण कर उनके जीवन संघर्ष और देश सेवा पर प्रकाश डाला जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी के अंत्योदय, भावनात्मक व राष्ट्रीय एकता, अखंडता से जुड़े विचारों का संक्षेप में परिचय कराया जाए। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित कर बच्चों को गांधी व शास्त्री जी के सादगी, उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाईचारा और सर्वधर्म समभाव जैसे जीवन मूल्यों से प्रेरित किया जाए।
बैठक में उप जिलाधिकारी गौरव पांडेय, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम सुनील जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमल अनिरूद्ध सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, सभी एसडीएम, सभी एमएनए, ईओ नगर निकाय व अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।


