
रूद्रपुर। जिलाधिकारी कार्यालय के निर्देशों एवं जारी रोस्टर के अनुसार क्षेत्र पंचायत रूद्रपुर की प्रथम बैठक आज दिनांक 30 सितम्बर 2025, मंगलवार को प्रातः 11 बजे विकास खण्ड सभागार रूद्रपुर में आयोजित की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत प्रमुख रीना गौतम करेंगी।

बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यगण एवं ग्राम प्रधानगण प्रतिभाग करेंगे। प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि किसी भी जनप्रतिनिधि की ओर से परिवार के किसी सदस्य अथवा अन्य को अधिकृत कर बैठक में शामिल नहीं किया जाएगा।
बैठक के एजेण्डे में कई महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों की समीक्षा एवं चर्चा प्रस्तावित है। इनमें प्रमुख रूप से—
- शिक्षा विभाग
- जल निगम एवं जल संस्थान
- खाद्य आपूर्ति
- सिंचाई एवं लघु सिंचाई
- लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग
- समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास
- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
- विद्युत आपूर्ति
- मंडी परिषद
- गन्ना विकास
- कृषि, भूमि संरक्षण एवं उद्यान
- पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य
- सहकारिता, ग्रामीण निर्माण विभाग
- उरेडा एवं स्वजल विभाग
- राजस्व एवं चकबंदी
- वन विभाग
- ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज
इसके अतिरिक्त अन्य विषयों पर भी चर्चा अध्यक्ष की अनुमति से की जाएगी।
खण्ड विकास अधिकारी रूद्रपुर के अनुसार यह बैठक पंचायत स्तर पर विकास कार्यों की प्रगति का आकलन करने और विभागीय जवाबदेही सुनिश्चित करने का अवसर है।


