
वह टेस्ट टीम के अहम सलामी बल्लेबाज बन चुके हैं. इसी बीच उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है कि वह वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं. दुनिया के टॉप 100 स्टार में जायसवाल का नाम शुमार हो गया है. वह 2025 TIME 100 Next में शामिल होने वाले इकलौते क्रिकेटर बने हैं. इस बारे में उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है.

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
X पर पोस्ट किया पोस्ट
उन्होंने अपन X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्या शानदार टाइम है, मुझे ऐसी लिस्ट में शामिल किया गया है, जिसमें भविष्य को एक नया शेप देने वाले दुनिया के बेस्ट लीडर्स शामिल हैं. यह मेरे लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है. मुझे इसपर गर्व है. इससे मुझे इस बात का अंदाजा भी लगा है कि मैं कितनी दूर आ गया हूं और मुझे कितनी दूर जाना है.’
>
करेंगे पारी की शुरुआत
भारत और वेस्टइंडीज सीरीज में टीम इंडिया के लिए अपनी पारी की शुरुआत करेंगे जायसवाल. कल मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बुधवार 1 अक्टूबर को यशस्वी प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर पसीने बहाते दिखे. सभी की निगाहें इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज के प्रदर्शन पर रहेंगी.
जायसवाल का टेस्ट करियर
साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले जायसवाल कल वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपना 25वां टेस्ट मैच खेलेंगे. उन्होंने अपने करियर में खेले 24 टेस्ट की 46 पारियों में 50.89 की शानदार औसत से 2209 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर 214 रनों का रहा है.🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ


