गांधी-शास्त्री जयंती और दशहरे पर भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के खिलाफ अनोखा विरोध?अंकित भंडारी-कशिश हत्याकांड के दोषियों को फांसी की मांग, काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन? अनिल जोशी के नेतृत्व में देवभूमि पलायन एवं बेरोजगारी उन्मूलन समिति का विरोध प्रदर्शन?. गांधी-शास्त्री जयंती पर बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जन-जागरण अभियान?दशहरे पर अपराध और भ्रष्टाचार के पुतलों का प्रतीकात्मक दहन, न्याय की मांग तेज

Spread the love

रुद्रपुर।गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती और विजयादशमी (दशहरा) के अवसर पर इस बार भी देवभूमि पलायन एवं बेरोजगारी उन्मूलन समिति ने अपने अनोखे अंदाज में जन-जागरण कार्यक्रम आयोजित किया। समिति के अध्यक्ष अनिल जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने “भ्रष्टाचार मुक्त स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था” और “बेरोजगारी उन्मूलन” जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर आवाज बुलंद की।

कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने अंकित भंडारी के हत्यारों को फांसी, कशिश हत्याकांड के दोषियों को कड़ी सजा, तथा मुजफ्फरनगर कांड के विरोध में काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया। समिति ने इसे समाज की न्यायिक संवेदनशीलता और व्यवस्था की जवाबदेही से जोड़ते हुए कहा कि जब तक अपराधियों को सख्त सजा नहीं मिलेगी, तब तक युवाओं का विश्वास शासन-प्रशासन पर कायम नहीं हो सकेगा।

अध्यक्ष अनिल जोशी ने कहा कि गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए समिति समाज के दबे-कुचले वर्गों की आवाज उठाने का काम करती रहेगी। उन्होंने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराधों के खिलाफ एक व्यापक जनांदोलन चलाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया कि वे पलायन, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष को और तेज करेंगे।


Spread the love