
किच्छा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणा को शुक्रवार को मूर्त रूप मिला। कनकपुर राजकीय इंटर कॉलेज का नाम अब “शहीद देव बहादुर थापा राजकीय इंटर कॉलेज” हो गया है। इस ऐतिहासिक क्षण को संभव बनाने में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की सक्रिय भूमिका रही।



✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
राजेश शुक्ला ने शिक्षा विभाग से लगातार वार्ता कर शासनादेश जारी कराने की पहल की और शुक्रवार को स्वयं विद्यालय पहुँचकर यह जानकारी प्रधानाचार्य अवधेश कुमार गिरी और विद्यालय परिवार को दी। विद्यालय परिसर में तत्काल पेंटर बुलाकर मुख्य भवन पर नया नाम अंकित कराया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा—
“शहीद देव बहादुर थापा ने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया। प्रदेश सरकार ने उनकी शहादत को सम्मान देने के लिए तीन घोषणाएँ की थीं—परिवार को आर्थिक सहयोग, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और कनकपुर इंटर कॉलेज का नामकरण। इनमें से दो घोषणाएँ पूर्व में पूरी हो चुकी थीं और आज तीसरी घोषणा भी पूरी हो गई है। यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।”
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने शहीद परिवार के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान का परिचय दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शहीदों का बलिदान समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है, और विद्यालय के नामकरण से छात्र-छात्राओं में राष्ट्रभक्ति और सेवा भावना की नई चेतना जागेगी।
गौरतलब है कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र के कनकपुर स्थित यह विद्यालय लंबे समय से नामकरण की मांग को लेकर चर्चा में था। शहीद देव बहादुर थापा की शहादत को अमर बनाने के लिए यह कदम न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है।


