
रुद्रपुर। गोलजू मंदिर की वर्षगांठ पर 8 और 9 अक्टूबर को आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम को लेकर शैल परिषद पूरी तरह सक्रिय हो गई है। परिषद द्वारा कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं अनुशासित बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
परिषद के महासचिव एडवोकेट दिवाकर पांडे ने बताया कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं एवं जिम्मेदारियों के निर्धारण के लिए कल दिनांक 5 अक्टूबर, रविवार को प्रातः 8:00 बजे गोलजू मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने परिषद के सभी सम्मानित साथियों से अपील की है कि वे बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
गौरतलब है कि गोलजू मंदिर की वर्षगांठ क्षेत्र की आस्था और परंपरा से जुड़ा हुआ एक प्रमुख आयोजन है, जिसमें प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु भागीदारी निभाते हैं। इस वर्ष भी शैल परिषद ने आयोजन को यादगार और अनुशासित बनाने का संकल्प लिया है।
गोलजू महाराज केवल न्याय और आस्था के प्रतीक ही नहीं, बल्कि अनुशासन और व्यवस्था के भी प्रेरणास्रोत हैं। उनकी वर्षगांठ के अवसर पर शैल परिषद ने जनसेवा और संगठन को एक नई दिशा देने का संकल्प लिया है। महासचिव एडवोकेट दिवाकर पांडे के नेतृत्व में परिषद के सदस्य एकजुट होकर न केवल कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं, बल्कि समाज को अनुशासन, सहयोग और श्रद्धा का संदेश भी दे रहे हैं। यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक चेतना का संगम बनने जा रहा है।


