पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने मां भगवती जागरण में लगाई हाजिरी, बोले– धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ते हैं

Spread the love


रुद्रपुर। शहर में नवरात्र पर्व की भक्ति-भावना अपने चरम पर है। शनिवार की रात सुभाष कॉलोनी वार्ड नंबर 29 स्थित श्री मनोकामना वैष्णो मंदिर और वार्ड नंबर 25 प्रीत विहार में भव्य रूप से मां भगवती जागरण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने मां वैष्णो देवी के चरणों में माथा टेक कर नगर वासियों के सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की।

जागरण में शामिल होने पहुंचे श्रद्धालुओं ने देर रात तक भक्ति रस में डूबकर मां भगवती के जयकारे लगाए। भजन गायकों की मधुर वाणी और मनमोहक प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया। हर ओर माता के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।

कार्यक्रम आयोजकों ने पूर्व विधायक ठुकराल का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने संबोधन में श्री ठुकराल ने कहा कि ऐसे धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता, सहयोग और आपसी सद्भाव की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि भक्ति के ऐसे पर्वों से व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और समाज में संस्कारों की धारा प्रवाहित होती है।

उन्होंने आयोजकों और क्षेत्रवासियों को मां भगवती के इस भव्य आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। श्री ठुकराल ने कहा कि रुद्रपुर की धरती सदियों से धार्मिक और सांस्कृतिक मेल-जोल की प्रतीक रही है। यहां हर वर्ग, हर समुदाय, हर परिवार एक-दूसरे की खुशियों में सहभागी बनता है। यह परंपरा हमें आगे भी बनाए रखनी है।

जागरण के दौरान भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत “मेरी अंखियों के सामने है तेरा ही रूप माता”, “चलो बुलावा आया है” और “तेरे दरबार में आया हूं मां” जैसे लोकप्रिय भजनों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कई श्रद्धालु भावनाओं में इतने डूबे कि उनकी आंखें नम हो उठीं। मंच पर कलाकारों की भावनात्मक प्रस्तुतियों के बीच दर्शक झूम उठे।

सुभाष कॉलोनी स्थित श्री मनोकामना वैष्णो मंदिर परिसर में रात्रि के प्रथम प्रहर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने पूरे आयोजन में अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखी।

इस अवसर पर समाजसेवी संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर, मंदिर कमेटी अध्यक्ष कमल पाल, अमन पाल, अजय पाल, प्रदीप पाल, जोगा सिंह, जितेंद्र कुमार, सुंदरम रस्तोगी, चंद्रपाल, हरेंद्र पाल, मदनपाल, सतपाल, विमल पाल, अरविंद मिश्रा, चमन लाल, वेद प्रकाश मौर्य, आकाश, पवन पाल, बबलू पाल, राजदीप पाल, राहुल पाल, सूरज आर्या, विकास पाल, महेंद्र पाल, प्रमोद प्रजापति, हुकुम पाल, प्रिंस शर्मा, रमेश ठाकुर, रमन पाल, गौरव पाल, सहदेव पाल, नकुल, संजय पाल, सुरेश पाल, सचिन पाल, अलेश अग्रवाल, नितिन पाल, सनी गिल, अनु गिल, बिट्टू, गुड्डू, अनुज आदि उपस्थित रहे।

वहीं वार्ड नंबर 25 प्रीत विहार में आयोजित मां भगवती जागरण में भी पूर्व विधायक ठुकराल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। वहां भी रात्रि के समय माता के भजनों की गूंज से पूरा इलाका भक्तिरस में डूब गया। मंच सज्जा और प्रकाश व्यवस्था ने कार्यक्रम की शोभा को और निखार दिया।

प्रीत विहार जागरण में बालक राम मौर्य, प्रेमपाल मौर्य, संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर, राजेश मौर्य, आकाश, अनमोल, विक्की मौर्य, राजू गुप्ता, अमन ठाकुर, आकाश सिंह, संकेत ठाकुर, अमित गंगवार, दीपक गुप्ता, विकास गंगवार, मनोज शर्मा, करन, वंश सागर, रजत सागर, राम सागर, राजकुमार कोली, योगेश सागर, राहुल गुप्ता, भानु सागर, अर्जुन मौर्य, मोंटु सागर, अमन देवल, राहुल कोली, हर्ष गंगवार सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

दोनों स्थलों पर स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजी हुईं माता की आराधना में लीन रहीं। भक्तों ने माता के चरणों में फूल अर्पित किए और मनोकामनाएं मांगीं।

शहर के दोनों वार्डों में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। स्वयंसेवकों और स्थानीय युवाओं ने यातायात व्यवस्था संभाली, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक आरती की गई और प्रसाद वितरण के साथ माता के जयकारों से पूरी रात रौनक बनी रही।

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अंत में कहा कि भक्ति और संस्कृति ही हमारी पहचान है। समाज को जोड़ने और संस्कारों को सशक्त करने का यही सबसे सुंदर माध्यम है।



Spread the love