मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन को डीएम ने दिखाई हरी झंडीग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने की सराहनीय पहल

Spread the love

रुद्रपुर, 09 अक्टूबर 2025।
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड और ममता संगठन के संयुक्त प्रयास से संचालित मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन को आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि यह सचल स्वास्थ्य सेवा वाहन उन लोगों तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाएगा जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं और अस्पताल तक पहुंचने में असमर्थ हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। साथ ही उन्होंने हिन्दुस्तान जिंक व ममता संगठन को इस सामाजिक पहल के लिए शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्तान जिंक की निदेशक अनामिका झा ने जानकारी दी कि यह पहल राजस्थान के चार जनपदों के साथ-साथ उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर जनपद के गदरपुर और किच्छा क्षेत्र के 25 गांवों में शुरू की जा रही है। सचल चिकित्सा वाहन में डॉक्टर, स्टाफ नर्स और काउंसलर तैनात रहेंगे जो लोगों को स्वास्थ्य परामर्श, उपचार और आवश्यक जांच सेवाएं प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, उप जिलाधिकारी गौरव पांडेय, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. सिन्हा, प्लांट डायरेक्टर अनामिका झा, उप निदेशक मुरुगन मानी, सीएसआर हेड नमरायशा, ममता एचआईएमसी के उप निदेशक मुरारी चन्द्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक हेमेन्द्र शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी तान्या सिंह, जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नरीज सक्सेना तथा डॉ. राकेश सहित कई अधिकारी व संगठन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य जागरूकता और चिकित्सा पहुंच बढ़ाने में एक प्रभावी कदम साबित होगी।


Spread the love