लगभग 44 शीर्ष अधिकारियों के एक साथ तबादलों से नौकरशाही में खलबली मच गई है। उत्तराखंड में धामी सरकार ने आज 22 आईएएस, 21 पीसीएस और एक आईएफएस अधिकारी का तबादला कर दिया। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना का तबादला कृषि महानिदेशक के पद पर किया गया है।

Spread the love

उनकी जगह ललित मोहन राय को नैनीताल का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे को पीएमजीएसवाई का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सूचना सचिव नियुक्त किया गया है। अल्मोड़ा के पूर्व मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह को जिले का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी को समाज कल्याण निदेशक नियुक्त किया गया है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी को शहरी सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी जगह बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगैन को पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। गौरव कुमार को चमोली का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। आकांक्षा कोंडे को बागेश्वर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

सचिवों का भी तबादला
सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। वित्त सचिव दलीप जावलकर को ग्राम्य विकास विभाग की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। डॉ. वी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम को खाद्य निदेशक के पद से हटा दिया गया है। चंद्रेश यादव को पंचायती राज सचिव के पद से मुक्त कर दिया गया है, जबकि रणवीर सिंह चौहान को कृषि एवं उद्यान महानिदेशक के पद से मुक्त कर दिया गया है। ये अधिकारी अपनी अन्य जिम्मेदारियाँ यथावत रखेंगे। पर्यटन सचिव धीरज गर्ब्याल को ग्राम्य विकास विभाग और विनीत कुमार को श्रम विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है।

अल्मोड़ा और चंपावत के एडीएम का भी तबादला
सरकार ने आज पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है। इसमें अल्मोड़ा के एडीएम सीएस मार्तोलिया भी शामिल हैं। मार्तोलिया को संभागीय खाद्य निरीक्षक, कुमाऊँ के पद पर तैनात किया गया है। युक्ता मिश्रा को अल्मोड़ा एडीएम के पद पर तैनात किया गया है। नैनीताल के एडीएम कृष्णनाथ गोस्वामी को चंपावत का अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। चंपावत के एडीएम जयवर्धन शर्मा को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सरकार ने कई एसडीएम की भी तैनाती की है।


Spread the love