
इस तीसरे मैच में बांग्लादेश क्लीन स्वीप से बचने का प्रयास करेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश हेड-टू-हेड आंकड़े:अफगानिस्तान टीम में एकदिवसीय फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिल…

AFG vs BAN 3rd ODI Prediction: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा मैच भी शेख सैयद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा। अफगानिस्तान टीम ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 81 रन से हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली है। इस तीसरे मैच में बांग्लादेश क्लीन स्वीप से बचने का प्रयास करेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश हेड-टू-हेड आंकड़े:
अफगानिस्तान टीम में एकदिवसीय फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 12 मैचों में अफगानिस्तान ने 8 मैच जीते हैं और बांग्लादेश ने सिर्फ 4 मैच जीते हैं।
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश हालिया प्रदर्शन:
अफगानिस्तान टीम का एकदिवसीय फॉर्मेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है। अफगानिस्तान ने 5 में से 4 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ बांग्लादेश एकदिवसीय फॉर्मेट में अपने पिछले 5 में से सिर्फ 1 मैच जीत पाई है।अफगानिस्तानWWWLWबांग्लादेशLLLWL
AFG vs BAN 3rd ODI Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश दूसरा एकदिवसीय मैच शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 5 मैच खेले गए हैं जिसमें 80% मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 256 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 239 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…Overs1st Inn2nd Inn10 Overs44 Runs40 Runs20 Overs85 Runs79 Runs30 Overs135 Runs129 Runs40 Overs177 Runs165 Runs50 Overs256 Runs239 Runs
इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा है दूसरी पारी में पिच स्लो नजर आई है जिससे स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 225-250 रन का स्कोर कर सकती है।
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?खिलाड़ीहालिया प्रदर्शनअनुमानिततौहीद हृदोय24(34), 56(85), 51(78)60-80 रनइब्राहिम जादरान95(140), 23(25), 22(28)40-60 रन
तौहीद हृदोय: बांग्लादेश की तरफ से अभी तक श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस मैच में भी अर्धशतक लगा सकते हैं।
इब्राहिम जादरान: यह अफगानिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में 95 रन की बेहतरीन पारी खेली है। इस मैच में भी अच्छा योगदान कर सकते हैं।
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?खिलाड़ीहालिया प्रदर्शनअनुमानितराशिद खान5-17, 3-38, 0-132-3 विकेटमेहदी हसन मिराज3-42, 1-32, 2-481-2 विकेट
राशिद खान: यह काफी अनुभवी स्पिनर है। पिछले मैच में इन्होंने 5 विकेट लिए हैं अभी तक 2 मैच में 8 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।
मेहदी हसन मिराज: बांग्लादेश टीम के कप्तान है और प्रमुख ऑलराउंडर है। ये अभी तक श्रृंखला में यह 4 विकेट ले चुके हैं।
AFG vs BAN 3rd ODI Prediction: किस टीम की होगी जीत?
एकदिवसीय श्रृंखला के तीसरे मैच में भी अफगानिस्तान टीम के जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। बांग्लादेशी बल्लेबाज अभी तक श्रृंखला में राशिद खान के आगे बेबस नजर आए हैं। पिछले मैच में भी राशिद खान ने आधी बांग्लादेशी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाजी यूनिट बांग्लादेश की तुलना में थोड़ी मजबूत है जिसके चलते इस मैच में भी अफगानिस्तान टीम विजेता रह सकती है। बांग्लादेश के तरफ से तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश तीसरे एकदिवसीय मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, एएम ग़ज़नफ़र, बशीर अहमद
बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), जेकर अली (विकेटकीपर), नुरुल हसन, तंजीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, वफीउल्लाह तारखिल, मोहम्मद इशाक, बशीर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई
बांग्लादेश: जेकर अली (विकेटकीपर), तंज़ीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, तंज़ीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन, सौम्य सरकार🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ


