आस्ट्रेलिया कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने खुद संकेत दे दिए हैं कि पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में उनके खेलने की संभावना बहुत कम है। इस मुकाबले को छह हफ्ते से भी कम समय बचा है और कमिंस पीठ की चोट के बाद वह पहली बार दौड़ना शुरू कर रहे हैं।

Spread the love

बता दें कि कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में खेले थे, उसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं।

सोमवार (13 अक्टूबर) को फॉक्स क्रिकेट के इवेंट में कमिंस से पर्थ मे 21 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में खेलने की संभावना के बारे में पूछा गया।

इसके जवाब में कमिंस ने कहा, ” “मैं कहूंगा कि इसकी संभावना कम है, लेकिन फिर भी हमारे पास थोड़ा समय है। मैं आज दौड़ा और लगभग हर दूसरे दिन दौड़ता हूं। हर बार दौड़ थोड़ा लंबी होती जा रही है, और अगले हफ्ते हम गेंदबाजी की तैयारी शुरू करेंगे। तो शायद मैं अभी कुछ हफ्ते दूर हूं जब मैं असल में स्पाइक्स पहनकर मैदान पर गेंदबाजी करूंगा। लेकिन पिछले कुछ हफ्ते अच्छे रहे हैं। हर सेशन पहले से बेहतर महसूस हो रहा है।”

जब कमिंस से पूछा गया कि एक टेस्ट मैच खेलने के लिए उन्हें अपने शरीर को तैयार करने में कितना समय लगेगा।

कमिंस ने कहा, ” आपको नेट्स में कम से कम एक महीना तो चाहिए ही होगा। अगर आपको एक टेस्ट मैच खेलना होगा तो आपको पक्का करना होगा कि आप एक दिन में 20 ओवर गेंदबाजी करने के लिए ठीक हैं और आपको उसके बारे में सोचना ना पड़े। चार हफ्ते का समय थोड़ा कम है, लेकिन मुझे लगता है कि लगभग उतना ही लगेगा।”

अगर कमिंस बाहर होते हैं तो उनकी जगह स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करते हुए नंजर आ सकते हैं।

एशेज सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 21-25 नवंबर, पर्थ स्टेडियम

दूसरा टेस्ट: 4-8 दिसंबर, द गाबा, ब्रिस्बेन (डे-नाइट)

तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर, एडिलेड ओवल

चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, एमसीजी, मेलबर्न

पांचवां टेस्ट: 4-8 जनवरी, एससीजी, सिडनी🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ


Spread the love