त्तराखंड सरकार के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, रेडियो, आउटडोर और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पब्लिसिटी कैंपेन का मकसद न सिर्फ सरकार की उपलब्धियां दिखाना था, बल्कि लोगों को अपनी स्कीम, पॉलिसी और मौकों के बारे में बताना भी था।

Spread the love

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, G-20 मीटिंग, नेशनल गेम्स और उत्तराखंड टूरिज्म कॉन्फ्रेंस जैसे इवेंट्स के दौरान, राज्य ने देश और दुनिया को अपने डेवलपमेंट, पोटेंशियल और कल्चरल हेरिटेज को दिखाया। इसका सीधा फायदा इन्वेस्टमेंट, टूरिज्म, रोजगार और पब्लिक पार्टिसिपेशन में बढ़ोतरी के रूप में सामने आया।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

सेंट्रलाइज्ड और कुशल पब्लिसिटी सिस्टम
पहले, अलग-अलग डिपार्टमेंट अलग-अलग विज्ञापन जारी करते थे, जिससे तालमेल की कमी होती थी और रिसोर्स का डुप्लीकेशन होता था। मौजूदा सरकार ने इन्फॉर्मेशन और पब्लिक रिलेशन्स डिपार्टमेंट के ज़रिए इस सिस्टम को सेंट्रलाइज्ड कर दिया है। इसके चलते, सभी कैंपेन में एक जैसापन सुनिश्चित हुआ। इससे न सिर्फ राज्य की इमेज मजबूत हुई बल्कि कम्युनिकेशन भी ज्यादा असरदार हुआ।

पब्लिक अवेयरनेस और ट्रांसपेरेंसी
राज्य सरकार मीडिया के ज़रिए अपनी स्कीम, डिजास्टर मैनेजमेंट, चार धाम यात्रा, हेल्थ सर्विसेज और पब्लिक वेलफेयर प्रोग्राम के बारे में लगातार जानकारी दे रही है। यह प्रोसेस न सिर्फ़ लोगों में जागरूकता पैदा करता है, बल्कि गवर्नेंस में ट्रांसपेरेंसी और अकाउंटेबिलिटी को भी मज़बूत करता है। जानकारी की कमी से अफ़वाहें और गलतफ़हमियां फैलती हैं।

स्टेट ब्रांडिंग, इन्वेस्टमेंट और मौके
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रमोशन ने उत्तराखंड को इन्वेस्टर्स के लिए एक उभरती हुई जगह के तौर पर पेश किया, जिसके नतीजे में अलग-अलग सेक्टर्स से ठोस इन्वेस्टमेंट प्रपोज़ल आए। G-20 मीटिंग्स के दौरान, राज्य को इंटरनेशनल लेवल पर एक शांत और उम्मीद जगाने वाले राज्य के तौर पर पहचाना गया, जो कल्चरल और नेचुरल डाइवर्सिटी से भरपूर है।

नेशनल गेम्स और टूरिस्ट कन्वेंशन जैसे इवेंट्स राज्य के टैलेंट पूल, डायस्पोरा और युवाओं को जोड़ते हैं – जिससे टूरिज्म, स्पोर्ट्स और लोकल इकॉनमी को बढ़ावा मिलता है।


Spread the love