केशव महाराज के बाद साइमन हार्मर (6 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को दूसरे टेस्‍ट में पाकिस्‍तान को 8 विकेट से मात दी।

Spread the love

रावलपिंडी में खेले गए टेस्‍ट में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और उसकी पहली पारी 333 रन पर ऑलआउट हुई।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 404 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह प्रोटियाज टीम ने पहली पारी के आधार पर 71 रन की बढ़त हासिल की।

पाकिस्‍तान की दूसरी पारी में बाबर आजम (50) ने जरूर अर्धशतक जड़ा, लेकिन अन्‍य बल्‍लेबाज क्रीज पर नहीं जम सके और पूरी टीम दूसरी पारी में 138 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 68 रन का लक्ष्‍य मिला, जिसे उसने दो विकेट खोकर हासिल किया।

18 साल का सूखा खत्‍म

दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के साथ ही पाकिस्‍तान में पहली टेस्‍ट जीत दर्ज करने का 18 साल का सूखा समाप्‍त किया। प्रोटियाज ने आखिरी बार पाकिस्‍तान में 2007 में टेस्‍ट जीत हासिल की थी। पिछली बार जब दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्‍तान में टेस्‍ट सीरीज खेली तो 0-2 की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। मार्करम के नेतृत्‍व में दक्षिण अफ्रीका ने बड़ी उपलब्धि हासिल की।

दक्षिण अफ्रीका की आसान जीत

68 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को कप्‍तान एडेन मार्करम (42) और रेयान रिकलटन (25*) ने 64 रन की साझेदारी करके विजयी शुरुआत दिलाई। नोमान अली ने एक ओवर में दो विकेट झटककर पाकिस्‍तान को राहत पहुंचाई। अली ने मार्करम को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया जबकि ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स को सलमान के हाथों कैच आउट कराया।

साइमन हार्मर छाए

पाकिस्‍तान की दूसरी पारी का हाल साइमन हार्मर ने बिगाड़ा। 71 रन की बढ़त का बोझ उतारने उतरी पाकिस्‍तान ने शीर्ष 3 विकेट 16 रन पर गंवा दिए थे। फिर बाबर आजम (50) ने अर्धशतक जरूर जड़ा, लेकिन दूसरी तरफ से उन्‍हें साथ नहीं मिला। सउद शकील (11), मोहम्‍मद रिजवान (18) और सलमान आगा (28) कुछ योगदान दे सके।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से साइमन हार्मर ने 20 ओवर में 5 मेडन सहित 50 रन देकर छह विकेट झटके। पहली पारी के हीरो केशव महाराज ने दो विकेट झटके। कगिसो रबाडा के खाते में एक विकेट आया। अब दोनों देशों के बीच मंगलवार से तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी।🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ


Spread the love