
दरअसल, टॉप-4 में मौजूद इन सभी टीमों का एक-एक मैच बाकी है। भारत को छोड़कर अभी तक किसी भी टीम का स्पॉट कन्फर्म नहीं है कि वह लीग स्टेज का अंत किस पायदान पर रहकर करेगी। टीम इंडिया का आखिरी मैच बांग्लादेश से है। भारत अगर वह मैच जीत भी लेता है तो भी वह चौथे पायदान पर रहेगा। वहीं आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है जिससे लीग स्टेज की नंबर-1 टीम का पता चलेगा। AUSW vs SAW मैच के बाद ही वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो पाएगी।

ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका किस से भिड़ेगा भारत?
भारत के चौथे पायदान पर रहने के साथ यह तो कन्फर्म हो गया है कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया 29 अक्टूबर को होने वाला पहला सेमीफाइनल खेलने वाली है, मगर किस टीम के खिलाफ उनका नॉकआउट मुकाबला होगा यह अभी साफ नहीं है। तो बता दें, सेमीफाइनल-1 लीग स्टेज की पॉइंट्स टेबल में पहले और चौथे पायदान पर रहने वाली टीम के बीच होगा। वहीं सेमीफाइनल-2 में दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीम भिड़ेगी।
आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच में जो टीम जीत दर्ज कर नंबर-1 की गद्दी हासिल करेगी, उसी टीम से भारत का सेमीफाइनल मैच 29 अक्टूबर को होगा। वहीं हारने वाली टीम इंग्लैंड से दूसरे सेमीफाइनल में 30 अक्टूबर को भिड़ेगी।
पाकिस्तान का नहीं खुला खाता
पाकिस्तान वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 की सबसे फिसड्डी टीम रही, क्योंकि टीम लीग स्टेज में एक भी मैच जीतने में सफल नहीं रही। पाकिस्तान ने खेले 7 में से 4 मैच हारे, वहीं 3 मैच बारिश की भेंट चढ़े। पाकिस्तान टूर्नामेंट के पहले ही मैच में बांग्लादेश के हाथों बड़े उलटफेर का शिकार बना था, जिसके बाद टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा या उनके मैच धुले। हालांकि एक भी मैच ना जीतने के बावजूद पाकिस्तान ने पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर रहकर अपना सफर समाप्त किया। सबसे नीचे व आखिरी पायदान पर बांग्लादेश की टीम 8वें नंबर पर रही।




 
		
 
		 
		