कनाडा में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर सनसनी मच गई. लोकप्रिय सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग करके दहशत फैला दी है.

Spread the love

खुशकिस्मती से चन्नी और उनका परिवार बाल-बाल बच गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें गोली चलाते बदमाश साफ दिख रहे हैं.

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

लॉरेंस गैंग ने हमले की जिम्मेदारी?
मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के कनाडा स्थित आवास पर हुई गोलीबारी की ज़िम्मेदारी ली है और सरदार खेड़ा के साथ उनके कथित संबंधों का हवाला दिया है. गिरोह के एक सहयोगी ने एक वीडियो जारी कर अन्य गायकों को सरदार खेड़ा से संबंध न रखने की चेतावनी दी है. स्थानीय अधिकारी इस दावे की जांच कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया पोस्ट में गैंग के बड़े खिलाड़ी गोल्डी ढिल्लों ने कहा- “सत श्री अकाल! मैं गोल्डी ढिल्लों बोल रहा हूं (लॉरेंस बिश्नोई गैंग). चन्नी नट्टन के घर पर हुई फायरिंग का कारण सरदार खेड़ा है.” गैंग का दावा है कि चन्नी, सरदार खेड़ा के साथ करीबियां बढ़ा रहे थे, जो उनके दुश्मन हैं. चन्नी से कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं, बस मैसेज देने के लिए बस फायरिंग की है.

सिंगर्स को खुली धमकी!
गोल्डी ने पूरे पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को ललकारते हुए और धमकाते हुए कहा कि भविष्य में सरदार खेड़ा से कोई काम या दोस्ती करने वाला सिंगर खुद अपने नुकसान का जिम्मेदार होगा. हम खेड़ा को लगातार नुकसान पहुंचाते रहेंगे.”

लॉरेंस के बढ़ रहे दुश्मन
ऐसा नहीं है कि लॉरेंस ही दुश्मनों को निपटा रहा है, उसके लोगों की जान भी जा रही है. लॉरेंस बिश्नोई के दुश्मनों की संख्या बढ़ती जा रही है. उसके गैंग के लोगों पर एक के बाद एक अटैक हो रहे हैं. अभी हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी कर उसके गैंग के एक शख्त की हत्या कर दी गई थी.


Spread the love