
मामला उधमसिंह नगर के जसपुर का है हमीरावाला गांव का है. रात के अंधेरे में एक गुलदार आया और एक घर की ओट लेकर बैठ गया. मौका पाकर उसने एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. कुत्ते को मारकर और उसे अपने मुंह में दबाकर वह जंगल की तरफ भाग गया.

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
दीवार की ओट में किया शिकार का इंतजार
कुत्ते को अपना शिकार बनाने के लिए गुलदार ने गजब का संयम दिखाया. वह घर की ओट लेकर तब तक बैठा रहा जब तक कि शिकार पूरी तरह से उसकी जद में नहीं आ गया. शिकार के जद में आते ही वह तेजी से उस पर झपटा और गला घोंटकर उसके प्राण ले लिए. इस दौरान कुत्ते ने पूरी जान से चिल्लाकर अपने मालिक और आसपास के लोगों को जगाने की कोशिश की लेकिन कोई नहीं जगा और गुलदार ने उसके प्राण ले लिये.
सामने आया वीडियो
एक पड़ोसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि हैरानी की बाद ये है कि वीडियो बनाने वाले ने गुलदार के रिहायशी इलाके में घुसने पर कोई शोरशराबा नहीं किया. अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो शायर गुलदार वहां से भाग खड़ा होता और कुत्ते की जान बच जाती.




 
		
 
		 
		