



Happy birthday, god bless you, जियो हजारों साल

जीवेत् शरदः शतम्।
स्वस्त्यस्तु ते कुशलमस्तु चिरायुरस्तु,
उत्साह- शौर्य धन- धान्य।
अवतरणदिवसस्य हार्दिक्यः शुभकामनाः।
अर्थात: आप सौ वर्षों तक जीयें। आपका कल्याण हो। आप सकुशल रहें तथा चिरंजीव हों। आप उत्साह, शौर्य, धन, धान्य आदि से समृद्ध ऐश्वर्यवान् और बलवान् हों। अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।
सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्ति कारुण्यगंधने।
लब्ध्वा शुभं जन्मदिवसेऽस्मिन कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्।।
अर्थात्: जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदवा करुणा को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है, उसी तरह यह जन्मदिवस आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!




