हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स अवतार सिंह बिष्ट। भूरारानी क्षेत्र में स्थित एक डिस्पोजल फैक्ट्री में आग भड़क गयी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग को काबू किया। अग्निकाण्ड में 50 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार बाजपुर निवासी बलविंदर सिंह भूरारानी में छाबड़ा धर्मकांटा के पास प्रथम तल पर गोदाम किराये में लेकर पिछले कई वर्षों से डिस्पोजल फैक्ट्री चला रहे थे। यहीं पर उनका गोदाम भी था। बताया गया है कि आज सुबह करीब छह बजे अचानक फैक्ट्री और गोदाम में आग लग गयी। आस पास के लोगों ने धुंआ उठता देखा तो मामले की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। सूचना पर आनन फानन में पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गये। दमकल के कई वाहनों ने आग बुझाने का काम शुरू किया और घंटों की मशक्कत के बाद आग को काबू किया। तब तक आग में रखा तैयार माल के अलावा कच्चा माल और मशीनें आदि आग की भेंट चढ़ चुके थे। अग्निकाण्ड में फैक्ट्री स्वामी को करीब 30 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। जबकि अग्निकाण्ड से भवन स्वामी को भी लगभग 25 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा
Related Posts
NEET-PG परीक्षा 23जून को होने वाली थी. मगर परीक्षा तारीख के एक दिन पहले ही इसे स्थगित करने का फैसला लिया गया. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड जल्द परीक्षा की नई तिथियों का ऐलान करेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर मिली जानकारी के अनुसार, मेडिकल छात्रों के लिए NEET-PG प्रवेश परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को बारीकी से समझने की कोशिश होगी. इसके बाद मूल्यांकन होगा. इसके कारण कल यानी 23 जून को होने वाली नीट-पीजी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी. मंत्रालय ने छात्रों को हुई असुविधा को लेकर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ये निर्णय छात्रों के हित में लिया है. इससे पहले CSIR-UGC-NET परीक्षा भी स्थगित नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा के अलावा 21 जून को CSIR-UGC-NET की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था। इस परीक्षा का आयोजन NTA की ओर से किया गया था। परीक्षा स्थगित होने के पीछे संसाधनों की कमी को कारण बताया गया। 19 जून को UGC-NET की होने वाली परीक्षा में गड़बड़ी के कारण एनटीए ने उसे भी रद्द किया था। वहीं लगातार परीक्षा रद्द होने के बाद एनटीए पर कई सवाल खड़े हुए हैं। हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स। अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर, उत्तराखंड
- Avtar Singh Bisht
- June 23, 2024
- 0