हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ श्रमिकों के बचाव के लिए चल रहे रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएमओ के मार्गदर्शन में राज्य सरकार सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल निकालने में जुटी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए देश और दुनिया में ईजाद की गई आधुनिक तकनीकों की मदद ली जा रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही बाधाओं से निपटने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट ले रहे हैं। रेस्क्यू कार्य के लिए जिन संसाधनों की जरूरत है, उनको तत्काल एजेंसियों को मुहैया करा कर तेजी से कार्य कराएं। श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालना सरकार की प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुसीबत में फंसे श्रमिकों के परिजनों के साथ सरकार खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिकों के परिजनों को रेस्क्यू की हर पल की जानकारी देते रहें। इसके अलावा सिलक्यारा पहुंचे परिजनों के लिए भी सहायता केंद्र खोलने और उनके रहने-खाने की जरूरत में मदद की जाए। समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, विशेष प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, सचिव मुख्यमंत्री श्री शैलेश बगौली, गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ला एंड ऑर्डर श्री ए.पी.अंशुमन, सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे। ईश्वर से कामना की है।
Spread the loveजिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार आंगनबाड़ी सहित कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं मौसम विभाग ने भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया […]
Spread the love (21 अक्टूबर 2024) ज्ञापन,माननीय जिला अधिकारी उदय राज सिंहl द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा रुद्रपुर।एसएसपी, ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जनपद उधमसिंहनगर […]
Spread the loveकिच्छा , इसी कारण पूरे प्रदेश में केवल किच्छा में चुनाव रोका गया है जिसकी जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उक्त आरोप लगाते हुए […]