प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत जिला पौड़ी गढ़वाल के ग्राम सभा गढ़सारी पुलिया का निर्माण 2018 से प्रारंभिक किया गया था।
पुलिया का निर्माण होने से ग्राम सभा कोलिंडा एवं तीन चार अन्य ग्राम सभाओं को प्रत्यक्ष रूप से पुलिया बनने से लाभ मिलता। पुलिया निर्माण के साथ-साथ तीन से पांच ग्राम सभाओं को जोड़ने के लिए सड़क का भी निर्माण किया गया था। सड़क की लंबाई 6:30 किलोमीटर प्रस्तावित है।जिसमें हाल फिलहाल डामरीकरण भी किया गया था ।
पुलिया का निर्माण नहीं होने से अभी तक दो पहिया व चार पहिया वाहनों का आवागमन नहीं हो पाया। उसके पश्चात भी 8 महीने पूर्व डामरी कृत सड़क पर पहाड़ों से पत्थर एवं जगह-जगह पर भूस्खलन एवं सड़क में जो डामरीकरण हुआ था पुरी की पूरी सड़क उखड़ चुकी है ।
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स ,अवतार सिंह बिष्ट ,उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी
जांच का विषय है। हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स ने मौके पर पहुंचकर प्रस्तावित पुलिया एवं 6:30 किलोमीटर सड़क का निरीक्षण किया। पूरी सड़क व पुलिया पर भ्रष्टाचार के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। धामी सरकार के द्वारा पूरे उत्तराखंड की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाया है।वहीं दूसरी ओर कुलिंडा ग्राम सभा एवं 3,4 अन्य ग्राम सेभाओं को जोड़ने वाली सड़क पर भ्रष्टाचार की बू आ रही है। कुलिंडा की पूर्व ग्राम प्रधान विमला देवी, वर्तमान में उनकी बहू भी कुलिंडा की ग्राम प्रधान है। पुलिया निर्माण एवं प्रस्तावित सड़क की जर्जर हालत को देखकर ग्रामवासियों के साथ-साथ पूर्वप्रधान ने अपना आक्रोश व्यक्ति किया। 2024 लोक सभा चुनाव में पार्टी को ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिल सकता है। धामी सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की परिकल्पना को ठेकेदार के द्वारा पलीता लगाया जा रहा है। यह निर्माण कार्य शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र में आता है।