मुख्यमंत्री ने लेखिका को शुभकामनाएं देते हुए कहा, उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पल पर उत्तराखंड की बेटी प्राची द्वारा रचित एवं उत्तराखंड के ही बेटे जुबिन नौटियाल के गाए भजन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है।
श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा: युग राम राज का आया है…राम भक्ति में डूबी देवभूमि, जयकारों से गूंजी रुद्रपुर की हर गली ,
Hindustan Global Times,
प्रिंट न्यूज़ शैल ग्लोबल टाइम्स।
अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर।
(उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)
प्राची ने कहा, एक सामान्य गृहिणी के लिए इससे अधिक गौरवमयी क्षण क्या हो सकता है जब देश दुनिया के सभी सनातनियों तक मेरी भावनाएं एवं श्री राम के प्रति आगाध आस्था लेखनी के माध्यम से भजन के रूप में गुंजायमान हो रही है। इस दौरान विधायक खजानदास एवं प्राची के पति डॉ. विपुल कण्डवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।