

शैल ग्लोबल टाइम्स/अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर, उत्तराखंड,

पीएम मोदी ने कहा, ‘BJP का कार्यकर्ता साल के हर दिन, 24 घंटे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है. लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास और नए जोश के साथ काम करने के हैं.’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज 18 फरवरी है और इस कालखंड में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचें हैं, वे देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं. अगले 100 दिन हम सबको जुट जाना है. हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है.’
Hindustan Global Times/। प्रिंट मीडिया :
शैल ग्लोबल टाइम्स/अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर, उत्तराखंड,
पीएन नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमें सबका विश्वास हासिल करना है. जब सबका प्रयास होगा, तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी BJP को ही मिलेंगी. इन दो दिनों में जो चर्चा और विचार-विमर्श हुआ है. ये देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे संकल्प को दृढ़ करने वाली बातें हैं.’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पर के नारे लगा रहे हैं. और NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का माइलस्टोन पार करना ही होगा.’
Hindustan Global Times/। प्रिंट मीडिया :
शैल ग्लोबल टाइम्स/अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर, उत्तराखंड,
पीएम मोदी ने कहा, ‘हम छत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं. जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ तो उन्होंने ये नहीं किया कि सत्ता मिल गई तो चलो उसका आनंद लो. उन्होंने अपना मिशन जारी रखा. मैं अपने सुख वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं बीजेपी सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं. मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं.’
क्यों पीएम मोदी को है जीत का भरोसा?
2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पास गिनाने के लिए कई मुद्दे हैं लेकिन विपक्ष नदारद है. विपक्ष अभी इसी मुश्किल में उलझी है कि इंडिया ब्लॉक गठबंधन है या नहीं.
कई दौर की बैठकें चल रही हैं लेकिन नतीजा नहीं निकल रहा है. सीट शेयरिंग पर लोग उलझे हैं. पार्टी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान तक नहीं हुआ है.
दूसरी तरफ बीजेपी सधी हुई रणनीति से आक्रामक चुनावी प्रचार पर उतर आई है. पीएम मोदी कार्यकर्ता से लेकर चुनावी सभाओं तक के लिए तैयार हैं.
राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक के बाद पीएम मोदी ने 100 दिनों का कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया है. कार्यकर्ताओं को कम वक्त में जी जान लगाकर सरकारी योजनाओं को जनता तक ले जाना है.
बीजेपी जीत की रणनीति तैयार कर रही है, वहीं विपक्ष अभी एकजुट होने की कोशिशों में जुटा है.

शैल ग्लोबल टाइम्स/अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर, उत्तराखंड,

२,दिल्ली में बीजेपी की चल रही राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक का आज दूसरा दिन है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, ‘इस अधिवेशन के बाद 2047 का भारत कैसा होगा इसका PM मोदी का संदेश लेकर हम हर चुनाव क्षेत्र में जाएंगे। पूरे देश में कही संशय नहीं है, देश ने तय किया है कि PM मोदी ही फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।’ शाह ने कहा, ”75 साल में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें, 15 प्रधानमंत्री देखें हैं। देश में जितनी सरकारें आईं सबने समयानुकूल विकास करने का काम किया लेकिन समग्रता से हर क्षेत्र का, हर व्यक्ति का विकास सिर्फ PM मोदी के 10 साल के कार्यकाल में हुआ है।”
कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को खत्म कर रही अमित शाह ने कहा, “INDI गठबंधन और कांग्रेस पार्टी इस देश के लोकतंत्र को खत्म कर रही है। उन्होंने देश के लोकतंत्र को भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण, जातिवाद से रंग दिया। परिवारवादी पार्टियां इस तरह की लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं करने में लगी रही कि कभी भी जनमत स्वतंत्र रूप से उभर कर न आए। PM मोदी ने 10 साल में भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण और जातिवाद को समाप्त कर विकास किया।”

शैल ग्लोबल टाइम्स/अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर, उत्तराखंड,
