
रूद्रपुर 19 सितम्बर 2025। आगामी 21 सितम्बर (रविवार) को उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय पदों की लिखित परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। जनपद में इसके लिए कुल 46 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 18,196 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।


उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने जिला सभागार में केन्द्र व्यवस्थापकों, समन्वयकों व सैक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिले में परीक्षा केंद्रों का ब्योरा इस प्रकार है—
- रूद्रपुर/किच्छा : 22 केंद्र, 8710 परीक्षार्थी
- खटीमा : 09 केंद्र, 3390 परीक्षार्थी
- काशीपुर : 15 केंद्र, 6096 परीक्षार्थी
उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि—
- प्रश्नपत्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही खोले जाएं।
- सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति कराई जाएगी।
- परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
- आयोग द्वारा लगाए गए जैमरों की कार्यप्रणाली पूर्व में जांची जाए।
- परीक्षा अवधि में निर्विघ्न विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
- परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
- किसी भी परीक्षार्थी को पहचान पत्र के बिना प्रवेश न दिया जाए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्र भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत आएंगे।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत चंदन सिंह, जीएस कार्की, उप श्रमायुक्त केके गुप्ता, परिवहन कर अधिकारी नन्दन प्रसाद आर्य, सहायक निदेशक रेशम ममता चन्द, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील सहित आयोग के प्रतिनिधि, नोडल अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

